देश में कोरोना के 50,407 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के चलते 804 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें केरल में हुई 251 मौतों का बैकलॉग भी शामिल हैं. देश में कोरोना के घटते मामलों और ठीक होने वाले लोगों की ज्यादा संख्या के चलते सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर 6,10,443 रह गए हैं. वहीं सक्रिय मामले अब कुल मामलों का सिर्फ 1.43 फीसदी हैं. एक दिन पहले तक सक्रिय मामलों की संख्या 6,97,802 थी. कोविड-19 से संक्रमित 1,36,962 मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,68,120 हो गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर के 97.37 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण दर लगातार घट रही है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.07 फीसदी दर्ज की गई है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 0.88 प्रतिशत है. यह पहली बार है जब तीसरी लहर में पॉजिटिविटी रेट में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार विशेषज्ञों से सिफारिश मिलने पर जल्द से जल्द पांच से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू करेगी.
मिजोरम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1822 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,95,189 हो गई. कोरोना संक्रमितों के नए मरीजों में 443 बच्चे शामिल हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,954 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए, जिनमें से 45 रांची में और 90 मामले जमशेदपुर में सामने आए.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 50 नए मामले आने से शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 63,940 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 294 हो गई.
भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,86,544 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,10,443 रह गई है. वहीं संक्रमण से 804 मरीजों की मौत हुई.