कोरोना वायरस से बिहार में नौ और झारखंड में छह मरीजों की मौत

Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर हुए 2,12,704 हुए, अब तक 1,058 लेागों की जान गई, झारखंड में मृतकों की संख्या 872 पर पहुंची

कोरोना वायरस से बिहार में नौ और झारखंड में छह मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

पटना/रांची:

Coronavirus: बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस के 513 नए मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,12,704 हो गए जबकि नौ और रोगियों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,058 हो गई. झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 872 तक पहुंच गई है. 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में जुलाई के बाद पहली बार उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 10,000 के नीचे रहा है. विभाग के बुलेटिन के अनुसार 15 अगस्त को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 32,715 हो गई थी जो अब 9,639 है. यह राज्य में अब तक सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों के पांच फीसद से भी कम है.

बिहार में पिछले 24 घंटे में 1,087 मरीज ठीक हुए हैं जिसके साथ ही 2,02,007 रोगियों को कोविड-19 संक्रमण से निजात मिल गई है. विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.97 फीसद है.

झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 872 तक पहुंच गई है जबकि सोमवार को संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए. इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 99,906 हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 93,368 संक्रमित अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इनके अलावा 5,666 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. झारखंड में सोमवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए कुल 12,037 नमूनों की जांच की गई.