विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है. हालांकि पिछले कुछ समय से नए मामलों में कमी देखी जा रही रही है. कोविड-19 (Covid-19) के मामले गुरुवार को 95 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 89.73 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 35,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए. वहीं 526 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में 89,73,373 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में अब भी उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. देश में अभी 4,22,943 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.44 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार दो दिसम्बर तक 14,35,57,647 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 11,11,698 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया. 

Coronavirus Updates

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1450 नए मामले, 13 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1450 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,10,374 तक पहुंच गयी.
हरियाणा में कोविड-19 के 1,635 नए मामले, 32 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,635 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,39,239 हो गयी. इसके अलावा 32 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,520 हो गयी.
कोविड-19 : महाराष्ट्र में 5,182 नए मामले,115 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 5,182 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,37,358 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 115 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,472 हो गई.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 664 नए मामले सामने आए, केरल में 31 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में गुरुवार को 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 664 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,70,076 हो गई. वहीं, केरल में कोरोना वायरस के 5,376 नए मामले सामने आए जबकि 31 और मरीजों की मौत हो गई.

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,446 नये मामले, 13 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,446 नए मामले सामने आये तथा 13 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,89,113 पर पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 11,821 हो गई.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 31 और मौतें, 1967 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 31 और लोगों की मौत हो गई तथा 1967 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 31 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7848 हो गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3734 नए मामले, 82 की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3734 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,82,058 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटो में 82 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9424 हो गया. इस दौरान 4834 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,43,514 लोग ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना से 20 और लोगों की मौत, 2086 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी आई और गुरुवार को 2086 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,74,486 हो गई है. राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिससे यहां मृतकों का आंकड़ा 2370 तक पहुंच गया.
उत्तराखंड में कोरोना के 491 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार को 491 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 12 मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 491 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,275 हो गयी है.
दिल्ली में पिछले सात दिनों में संक्रमण दर में गिरावट, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की संक्रमण दर में पिछले एक हफ्ते में गिरावट आयी है. शहर में 26 नवंबर को संक्रमण दर 8.65 प्रतिशत थी जो कि दो दिसंबर को पांच प्रतिशत पर आ गयी लेकिन इसी अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई.
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने किया आगाह
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए फाइजर-बायोएनटेक के टीका को मंजूरी दिए जाने के बीच आगाह किया है कि घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. ब्रिटेन फाइजर-बायोएनटेक के टीका को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है और अगले कुछ दिनों में ज्यादा जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण शुरू होगा.
कोविड के बढ़ते प्रकोप के मददेनजर एम्स ऋषिकेश में ‘आइपीडी’ पर रोक
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मददेनजर एम्स ऋषिकेश ने एहतियातन उन रोगियों की भर्ती (आइपीडी) पर फिलहाल रोक लगा दी है जिनके इलाज को तत्काल टाला जा सकता है.
कोविड-19 के प्रतिदिन के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के प्रतिदिन के नये मामलों की तुलना में कहीं अधिक संख्या में संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटों में इस रोग से उबरे हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,22,943 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मरीजों का 4.44 प्रतिशत है.
गुजरात में मास्क न पहनने वालों को सामुदायिक सेवा के लिये भेजने के निर्देश पर न्यायालय की रोक
उच्चतम न्यायालय ने बगैर मास्क के पकड़े जा रहे लोगों को कोविड मरीजों के सुविधा केन्द्रों में सामुदायिक सेवा के लिये भेजने के गुजरात उच्च न्यायालय के निर्देश पर गुरुवार को रोक लगा दी. न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने गुजरात सरकार की इस दलील का संज्ञान लिया कि उच्च न्यायालय का आदेश बहुत सख्त है और इससे, उल्लंघनकर्ताओं की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है.
कोरोना से निपटने के लिए इंतजाम करने में विफल रही केजरीवाल सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम करने में नाकाम रही है.
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,723 हो गई.
देश में कोरोना के कुल मामले- 95,34,964
कुल मामले- 95,34,964
पिछले 24 घंटे में -35,551
कुल सक्रिय- 4,22,943
कुल ठीक हुए- 89,73,373
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए- 40,726
कुल मौतें- 1,38,648
पिछले 24 घंटे में मौतें- 526

कोविड-19: पंजाब में 24 और मरीजों की मौत, 604 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,842 हो गई. वहीं कोविड-19 के 604 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,53,308 हो गई. यह जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई.
सरकार हर नागरिक को कोविड-19 टीका लगाने के प्रधानमंत्री के बयान पर पलटी मार रही है : कांग्रेस
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस ने इस बयान को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला किया कि हर व्यक्ति को काविड-19 का टीका लगाने की जरूरत नहीं है. उसने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा कि किन लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 51 मरीजों की मौत; 3,271 नए मामले सामने आए
पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,271 नये मामले सामने आये.  इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,90,070 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि 51 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 8,527 हो गयी है. इस बीच 3,275 लोग संक्रमण मुक्त हुये। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अभी 24,166 लोगों का उपचार चल रहा है.
असम में कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आए, दो और मरीजों की मौत
असम में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 138 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,13,171 हो गई जबकि दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 983 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी. शर्मा के अनुसार राज्य में बुधवार को 138 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अबतक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,08,666 हो गई है. मंत्री ने बताया कि राज्य में इस समय 3,519 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com