महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 6,258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,76,057 तक पहुंच गई, जबकि कोविड-19 के 254 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,31,859 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 12,645 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 60,58,751 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 82,082 मरीज उपचाराधीन हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,81,593 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 4,71,76,715 नमूनों की जांच की जा चुकी है. विभाग ने बताया कि मुंबई क्षेत्र में मंगलवार को संक्रमण के 1,023 नए मामले सामने आए और 39 मरीजों की मौत हो गई.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 160 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,21,066 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में एक और मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,376 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में बुधवार को 240 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 25,856 हो गए. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,36,093 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 25,049 हो गई है.