भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 47 फीसदी बढ़ोतरी, 43,654 नए मामले दर्ज हुए हैं और 640 की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,678 मरीज ठीक हो गए हैं. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 3,99,436 है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.39% है. देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,06,63,147 हो गई है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.36 प्रतिशत पर बनी हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से नीचे 2.51% पर है. पिछले 24 घंटे में 40,02,358 वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 44,61,56,659 वैक्सीनेशन हो चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की 44.58 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 36.87 लाख (36,87,239) खुराकें दी गयीं. मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग में 17,71,541 लोगों को पहली खुराक और 2,69,421 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग में कुल 14,43,08,571 लोगों को पहली खुराक और 68,72,779 लोगों को टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है.
भारत में बनी स्पूतनिक वैक्सीन का इस्तेमाल अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद
भारत में रूस की स्पूतनिक V वैक्सीन का उत्पादन कर रही डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लि. को उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान यह वैक्सीन मिलना शुरू हो जायेगी. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दवा निर्माता कंपनी डॉ रेड्डी के प्रमुख बाजारों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एमवी रमन ने कहा कि रूस में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से स्पूतनिक V की खुराक के भारत आने में देरी हो रही है और अगस्त के अंत तक स्थिति ठीक हो सकती है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "स्थानीय निर्माता वर्तमान में प्रौद्योगिकी को अपनाने और उत्पादन को बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं. हमें उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान भारत में निर्मित स्पूतनिक V वैक्सीन उपलब्ध होगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं