देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,403 नए केस सामने आए हैं. आंकड़ों की बात करें तो गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 30,570 नए केस सामने आए थे. कल के मुकाबले आज 12.5 प्रतिशत ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 320 मरीजों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,39,056 हो गई है. वही रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.65 प्रतिशत पर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 37,950 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अभी तक कुल 3,25,98,424 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
वीकली पोजिटिविटी रेट 1.97% है जो कि पिछले 84 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.25% है जो कि पिछले 18 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कुल 77.24 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस उच्च अनुपात में गर्भवती महिलाओं को संक्रमित कर सकता है और इसके कारण उन्हें मध्यम से गंभीर बीमारी हो सकती है. अध्ययन में ऐसी महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है.
केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 178 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई. सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक दिन में 26,563 मरीज ठीक हुए. अब तक कोविड-19 के 42,36,309 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 1,86,190 मरीज उपचाराधीन हैं.