Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 271 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7200 हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.' पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. रविवार सुबह से हुई 271 मौतों में से, 91 मौतें महाराष्ट्र में, 30 मौतें गुजरात में, 18-18 मौतें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में, 13-13 मौतें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में, नौ राजस्थान में, चार हरियाणा में, दो-दो मौतें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब में एक-एक मौत हुई है. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,135 मौतों में से, 3,060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1,249 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 761 मौतें हुई हैं. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 123 मौतें हुई हैं. मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 75, कर्नाटक में 61 और पंजाब में 51 तक पहुंच गई. जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 30 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 28, केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ और झारखण्ड में सात लोगों की मौत हुई हैं. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच मौतें हुई हैं, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार मौतें हुई हैं. मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है.
Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :
गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के 477 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या 20,574 हो गई. इसके अलावा 31 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,280 हो गई है.
पंजाब में आठ महीने के बच्चे समेत चार लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई और संक्रमण के 55 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,663 हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. मौत के चार में से तीन मामले अमृतसर में सामने आए, जहां अब तक राज्य में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2553 नये मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 1661 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 40,975 हो गई है.
जिले में सोमवार को कोरोना वायरस से दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं जिससे यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 127 पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी जीएस बाजपेयी के मुताबिक, "सोमवार को प्रयागराज में कोरोना वायरस से दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं जिसमें एक महिला चकदोंदी, नैनी की निवासी हैं, जबकि दूसरी महिला शहर के चकिया इलाके की रहने वाली है.''
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोमवार को भी यहां 243 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए जो कि रिकॉर्ड है. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 128 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए जबकि दो लोगों की मौत हुई. अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2165 हो गई है जबकि एक्टिव केस 1580 हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से आठ और लोग की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 283 हो गयी है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 283 लोग की मौत कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से प्रदेश में हुई है जबकि 6,344 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं.
अनलॉक-1 के तहत लॉकडाउन में ढील दिए जाने के पहले चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में दो महीने बाद सोमवार को शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठान खोले गए.
अहमदाबाद: 'हमारे मंदिर के कुल चार गेट हैं जिसमें से सिर्फ दो गेट ही खोले गए हैं। टोकन के हिसाब से 25 लोग ही अंदर आ सकते हैं। अगर टोकन खत्म हो जाता है तो बाकि के लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं।' इस्कॉन मंदिर के दृश्य। pic.twitter.com/kO7j5AwDF1
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020
इंदौर में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3785 हो गई है. महामारी से 157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
36 more people have tested positive for #Coronavirus in Indore district on June 7, taking the total number of positive cases to 3785. Death toll increased to 157 after one death was reported on June 7: Chief Medical and Health Officer, Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/qSoUkW5Ujo
- ANI (@ANI) June 7, 2020