विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 271 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7200 हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.' पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. रविवार सुबह से हुई 271 मौतों में से, 91 मौतें महाराष्ट्र में, 30 मौतें गुजरात में, 18-18 मौतें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में, 13-13 मौतें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में, नौ राजस्थान में, चार हरियाणा में, दो-दो मौतें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब में एक-एक मौत हुई है. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,135 मौतों में से, 3,060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1,249 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 761 मौतें हुई हैं. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 123 मौतें हुई हैं. मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 75, कर्नाटक में 61 और पंजाब में 51 तक पहुंच गई. जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 30 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 28, केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ और झारखण्ड में सात लोगों की मौत हुई हैं. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच मौतें हुई हैं, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार मौतें हुई हैं. मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के 477 नए मामले सामने आए, 31 और रोगियों की मौत
गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के 477 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या 20,574 हो गई. इसके अलावा 31 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,280 हो गई है.
पंजाब में कोविड-19 के चार मरीज की मौत, संक्रमण के 55 नए मामले
पंजाब में आठ महीने के बच्चे समेत चार लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई और संक्रमण के 55 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,663 हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. मौत के चार में से तीन मामले अमृतसर में सामने आए, जहां अब तक राज्य में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 2553 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 88528 हुई
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2553 नये मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 1661 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 40,975 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,943 हुए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार थम नहीं रही है. यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 1007 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 29,943 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 358 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 11,357 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

प्रयागराज में कोरोना से दो महिलाएं संक्रमित, कुल संख्या 127 पहुंची
जिले में सोमवार को कोरोना वायरस से दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं जिससे यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 127 पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी जीएस बाजपेयी के मुताबिक, "सोमवार को प्रयागराज में कोरोना वायरस से दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं जिसमें एक महिला चकदोंदी, नैनी की निवासी हैं, जबकि दूसरी महिला शहर के चकिया इलाके की रहने वाली है.''
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या 415 हुई
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस के तीन नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 415 हो गई. विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने कहा कि सोलन जिले में कोविड-19 के दो मरीज और सिरमौर में एक मरीज सामने आया.
गुरुग्राम में एक बार फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 243 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोमवार को भी यहां 243 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए जो कि रिकॉर्ड है. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 128 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए जब‍कि दो लोगों की मौत हुई. अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2165 हो गई है जबकि एक्टिव केस 1580 हैं.
यूपी में कोरोनावायरस संक्रमण से आठ और मौतें, कुल आंकड़ा हुआ 283
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से आठ और लोग की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 283 हो गयी है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 283 लोग की मौत कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से प्रदेश में हुई है जबकि 6,344 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं.
बंगाल: अनलॉक-1 के दौरान खुले मॉल और रेस्तरां, मेट्रो रेल न चलने से यात्रियों को हुई दिक्कत
अनलॉक-1 के तहत लॉकडाउन में ढील दिए जाने के पहले चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में दो महीने बाद सोमवार को शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठान खोले गए.
दिल्ली में कोविड-19 सामुदायिक स्तर पर फैला है या नहीं इसकी समीक्षा करने के लिए राज्य सरकार मंगलवार को बैठक करेगी: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
केरल में कोविड-19 के चलते लगभग ढाई महीने तक बंद रहे सरकारी कार्यालय सोमवार को खुल गए. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की पूर्ण मौजूदगी रही.
केंद्र सरकार द्वारा लगभग ढाई महीने बाद अनलॉक1 के तहत प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई क्षेत्रों में धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां आम लोगों के लिए सोमवार को खोल दिए गए.
ओडिशा में सभी धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां कोविड-19 परिदृश्य के मद्देनजर 30 जून तक बंद ही रहेंगे। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी है. करीब दो महीने से ज्यादा वक्त के अंतराल के बाद ज्यादातर राज्य सोमवार से सार्वजनिक स्थलों को खोलने की तैयारी में हैं जब देश गैर निरुद्ध क्षेत्रों में ज्यादा रियायतें देकर कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन से धीरे-धीरे निकलने की तैयारी कर रहा है.
पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,728 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या एक लाख के पार चली गई. इसी दौरान संक्रमण की चपेट में आए 65 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,067 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को एक और मौत दर्ज की गयी इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 241 हो गई है. इसके साथ ही 97 नये मामले सामने सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 10696 हो गयी.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब ढाई महीने बाद धार्मिक स्थल खुले जहां श्रद्धालुओं ने सोमवार को पूजा एवं प्रार्थना की. इस दौरान सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन किया गया और इन धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों ने परिसरों को सैनिटाइज करवाया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या 102 हो गई है.
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 मरीजों से मोटी रकम वसूले जाने का दावा करते हुए राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. भाजपा नेता ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के इलाज को महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में शामिल किया है लेकिन इसके बाद भी निजी अस्पताल मरीजों से बड़ी राशि वसूल रहे हैं.
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये सभी मरीज विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं और इनमें दो मरीज ऐसे हैं जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे थे.
अहमदाबाद: 'हमारे मंदिर के कुल चार गेट हैं जिसमें से सिर्फ दो गेट ही खोले गए हैं. टोकन के हिसाब से 25 लोग ही अंदर आ सकते हैं. अगर टोकन खत्म हो जाता है तो बाकि के लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं.' इस्कॉन मंदिर के दृश्य
अब तक कुल पॉजिटिव मामले-256611

अब तक ठीक हुए--124095

अब तक हुई मौत-7135

24 घन्टे में 9983 नए मामले, 206 मौत

24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए केस

रिकवरी रेट-48.35 %

ग्रोथ रेट-3.89%
लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद आज से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नये नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी, वहीं मंदिरों में 'प्रसाद' आदि का वितरण नहीं होगा.
राज्य सरकारें अभी तक सिर्फ 20.36 लाख प्रवासी श्रमिकों को ही मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति कर पायी हैं। हालांकि, केंद्र सरकार या राज्य सरकारों ने राशन कार्ड नहीं रखने वाले आठ करोड़ प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त अनाज पहुंचाने का लक्ष्य तय किया था. केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में इसका पता चला.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए वायरलेस शारीरिक मापदंडों की पहली स्वदेशी निगरानी प्रणाली 'कोविड बीप' ऐप की शुरुआत करते हुए रविवार को कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए घबराहट नहीं, जागरुकता की आवश्यकता है.
लॉकडाउन के कारण जम्मू में फंसे 360 से अधिक उड़िया प्रवासियों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पहल पर विशेष विमानों में रविवार को ओडिशा वापस लाया गया.
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 73 नए मामले,राज्य में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या 1073 पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में  कोरोना के 73 नए मामले,राज्य में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या 1073 पहुंच गई है. एक्टिव केस की बात की जाए तो इसकी संख्या 803 है. 

इंदौर में कोरोना के 36 नए मामले, जिले में कोविड मरीजों की कुल संख्या 3,785 हुई
इंदौर में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3785 हो गई है. महामारी से 157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com