Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.07 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.56 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,00,619 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 92,605 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 1133 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. अब तक कुल 43,03,043 मरीज ठीक हो चुके हैं. 86,752 लोगों की जान गई है. 10,10,824 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 79.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.67 प्रतिशत है. देश में पहली बार एक दिन में 12 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. 19 सितंबर को 12,06,806 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 6,36,61,060 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India Live Updates
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस के 1,555 नए मामलों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,68,541 हो गये, जबकि राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 1.76 लाख नमूनों की जांच हुई. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बुलेटिन में यह जानकारी दी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3812 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,46,711 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 3742 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर ठीक होने वालों का आंकड़ा 2,09,632 हो गया. पिछले 24 घंटे में हुई 37 मरीजों की मौत भी इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई और मृतकों का आंकड़ा 4982 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आगरा में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 144 नये मामले सामने आए. इन्हें मिलाकर अबतक जिले में 4,850 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, इस अवधि में 125 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दी गई. अबतक जिले में 3,852 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 880 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं 188 लोगों की मौत हुई है. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी पीएन सिंह ने की है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 617 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 1,222 नये मामले सामने आये. इसके साथ झारखंड में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 69,860 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई जबकि इस अवधि में रिकॉर्ड 1,865 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,14,989 हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं, जिससे प्रदेश में इस महमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,336 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 94 और लोगों के साथ प्रदेश में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या पांच हजार के पार हो गई है. वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 5,809 नए मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 94,612 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं. संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 43,03,043 हो गई है और ठीक होने की दर 79.68 फीसदी पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि संक्रमण से ठीक हुए नए मरीजों में से 60 फीसदी पांच राज्यों - महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से हैं. वहीं 52 प्रतिशत नए मामले में भी इन्हीं पांच राज्यों से हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 4,330 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,79,880 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सक्रमण की वजह से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 701 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 211 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सुरक्षाबल के 20 जवान हैं और एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,250 हो गई.
कोरोना वायरस संबंधी स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभवत: अगले सप्ताह सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना है.
मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,211 नए मामले सामने आए.