Coronavirus in India: कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 65,002 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,26,192 हुई, जिनमें से 996 और लोगों की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,036 हुई. देश में इस समय COVID-19 से संक्रमित 6,68,220 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 18,08,936 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 14 अगस्त को सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए. बीते दिन 8,68,679 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक 2,85,63,095 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 8,818 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कारण 114 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,19,926 और मृतकों की संख्या बढ़कर 3,831 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 322 और लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,614 नए मामलों के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,84,754 हो गई है. इसके अलावा 322 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 19,749 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,51,928 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4188 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,536 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही बिहार देश में ऐसा आठवां राज्य बन गया, जहां कोविड-19 महामारी के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को 15 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से राज्य में अब तक 515 लोगों की जान जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा (गौतम बुद्ध नगर जनपद) में शनिवार को कोविड-19 के 106 नए मामले सामने आए. जनपद में अबतक कोविड-19 से 43 लोगों की मौत हो गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 106 नए मरीज सामने आए जिसके बाद जनपद में अब तक 6,408 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नये मामले सामने आये हैं. जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि इन नये मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2266 हो गयी है.
Government of Manipur extends complete lockdown in the state till 31st August. pic.twitter.com/CKHY0OMRB0
- ANI (@ANI) August 15, 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 369 और मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,355 हो गई. राज्य में अब तक कोविड-19 से 106 मरीजों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 859 हो गयी जबकि राज्य में 686 नये संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत हुई हैं.