Coronavirus India latest Updates: दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में भी कहर बरपा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 35365 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1755 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1152 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 9065 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अधिकारियों से कहा कि राज्य में लॉकडाउन के तीसरे चरण का भी सख्ती से पालन किया जाए. गहलोत ने कहा कि सामाजिक दूरी एवं सख्त नियंत्रण से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता मिली है, इसलिए तीसरे चरण के बंद की भी सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए.
दिल्ली के करोल बाग से विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों ने बुधवार को अपना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट आज आई है. हालांकि विधायक में अभी बीमारी के लक्षण नहीं हैं.
दिल्ली से सटे नोएडा में शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. जिले में शुक्रवार को कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 155 हो गई है. इनमें 10 मामले सेक्टर-8 की झुग्गी के हैं. यहां अब तक 90 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
कुल 2.49 करोड़ एन-95/एन-99 मास्क के ऑर्डर दिये गये हैं, जिनमें 1.49 करोड़ मास्क के ऑर्डर घरेलू विनिर्माताओं को दिये गये हैं : केंद्र सरकार.
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ मामले की जांच कर रही रोहिणी क्राइम ब्रांच टीम के दो और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक हेडकांस्टेबल और कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इससे पहले इसी टीम का एक कांस्टेबल भी हुआ था कोरोना पॉजिटिव. पूरी टीम क़वारन्टीन में है.
एम्बुलेंस हेल्पलाइन संख्या 102 पर भार कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को चार अतिरिक्त हेल्पलाइन की घोषणा की. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट के जरिये हेल्पलाइन संख्या की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "एम्बुलेंस संख्या 102 पर भार कम करने के लिए हमने चार अतिरिक्त हेल्पलाइन संख्या की शुरुआत की है- 7291000094, 7291000071, 7291000093, 7291000078.'' उन्होंने कहा, "इसके अलावा एम्बुलेंस के लिए 1070 और 1077 पर जिला मजिस्ट्रेट और सीडीएमओ से संपर्क किया जा सकेगा."
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों ने देश में कोविड-19 के 990 नए मामले सामने आने की घोषणा की है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही देश में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 385 हो गई है.
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट नये मुहूर्त पर 15 मई को खोले जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पहले 30 अप्रैल को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने थे लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कपाट खोले जाने की तिथि 15 दिन आगे बढ़ा दी गयी थी और 15 मई को तड़के साढ़े चार बजे कपाट खोलने का नया मुहूर्त निकाला गया था.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डाक्टर तौसीफ खान को पत्र लिखकर बधाई दी है. डा. तौसीफ कोरोना रोगियों का इलाज करते हुये इस रोग से संक्रमित हो गये थे. ठीक होने के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति बने जिसने गंभीर रोगियों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान किया. प्रियंका गांधी का यह पत्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को तौसीफ को सौंपा, जबकि ईमेल से यह पत्र गुरूवार शाम को ही उन्हें मिल गया था.