एयर इंडिया की दो स्पेशल फ्लाइट से यूएई से करीह 356 भारतीयों को वापस लाया गया है. इनमें 3 नवजात बच्चे भी शामिल हैं. ये दोनों फ्लाइट शुक्रवार की देर रात भारत पहुंची हैं. शुक्रवार की मध्य रात्रि एक फ्लाइट चेन्नई में उतरी है. एक अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाइट 356 भारतीय शामिल थे. इन सभी एयरपोर्ट पर ही स्क्रीन टेस्ट और कोरोना वायरस की जांच की गई है. इसके बाद सभी को क्वरंटाइन में भेज दिया गया है. इन यात्रियों को क्वरंटाइन के लिए दो विकल्प दिए गए हैं. या तो वह सरकार की ओर से बनाए गए क्वरंटाइन सेंटर में रुकें या फिर सरकार की ओर से चिन्हित किए गए होटलों में पैसा देकर खुद को क्वारंटाइन कर सकते हैं.
Glad to welcome returning Indians frm Dubai.Two AI Express flights hv arrived in Chennai tonight carrying 356 people.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 8, 2020
Thank @airindiain, @MOCA_GOI, Bureau of Immigration& Tamil Nadu Govt for support&cooperation.
Great work by Team @cgidubai led by CG Vipul#VandeBharatMission
भारतीय दूतावास से मिली जानकारी के मुताबिक यूएई की कुल जनसंख्या में 30 फीसदी भारतीयों का हिस्सा है और यह संख्या कथित रूप से 3.42 मिलियन तक है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 200,000 भारतीयों ने वापस आने के लिए आवेदन किया है जिसमें 6,500 गर्भवती महिलाएं हैं.
गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप है. भारत में भी बीते डेढ़ महीने से लॉकडाउन जारी ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. भारत ने घरेलू और विदेशी उड़ानों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर रोक जारी है. प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं तो खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है जिसका नाम 'वंदे भारत मिशन' रखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं