विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमण मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 18522 की बढ़ोतरी हुई है साथ ही 418 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर  5,66,841 पर पहुंच गई है. साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16,893  पर पहुंच गई है. इसके अलावा 3,34,822 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है जोकि बढ़कर 59.06 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं कई राज्यों में तेजी से टेस्टिंग का काम भी किया जा रहा है. हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां टेस्टिंग का काम बेहद ही धीमी गति से चल रहा है. इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Coronavirus LIVE Updates in Hindi:

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 18,559 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है. इस तरह संक्रमण से अब तक 668 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2199 नए मामले आए सामने
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच दिल्ली में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 87 हजार के पार हो गया है. पिछले 24 घंटों में 2199 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,360 हो गई है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत, 51 नए मामले मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को दो और कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि 51 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2881 पर पहुंच गयी.
फेस मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन हो, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में Unlock 2.0 को लेकर अपनी बातें देश के सामने रखीं. उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद से देखा जा रहा है कि लोगों में लापरवाही बढ़ गई है, जबकि यही सख्ती करने का वक्त है. उन्होंने फेस मास्क से जुड़े नियमों पर खासा जोर दिया.

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से और एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से मंगलवार को 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से यह नौवीं मौत है. एक अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर जिला में जंगलीबेरी गांव निवासी उक्त महिला को उम्र संबंधी कई बीमारियां भी थीं. उनकी मृत्यु मंडी जिले के नेरचोक मेडिकल कॉलेज में हुई.
असम में कोविड-19 के 41 नए मामले आए सामने

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने बताया है कि राज्य में 41 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले सुबह 11 बजकर 45 मिनट तक के हैं. इसके बाद अब तक कुल 7835 मामले असम में सामने आ चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 67 अधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र पुलिस के 67 अधिकारी पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अब तक कुल 4,810 मामले सामने आ गए हैं.

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की जांच में ये राज्य हैं सबसे पीछे

बिहार में पिछले 24 घंटों में 1,88,802 लोगों की कोरोना जांच की गई. केरल में यह आंकड़ा 1,60,515 है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 1,37,796 लोगों की कोरोना जांच की गई. झारखंड में 1,18,299 लोगों की और सबसे कम तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 65,858 लोगों की कोरोना जांच की गई. 
देश के इन 5 राज्यों में तेजी हो रहा है टेस्टिंग का काम

पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में कुल 9,86,398 लोगों की कोरोना जांच की गई. महाराष्ट्र में 9,35,857 लोगों की कोरोना जांच की गई है. राजस्थान में 7,19,170 लोगों की कोरोना जांच की गई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना जांच किए जाने का आंकड़ा 6,43,102 है. वहीं कर्नाटक में भी 6,04,763 लोगों की कोरोना जांच की गई है. 
5 राज्यों में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के सबसे अधिक मामले

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 5,257, तमिनाडु में 3,949, दिल्ली में 2,084, कर्नाटक में 1,105 और तेलंगाना में 975 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 181, तमिनाडु में 62, दिल्ली में 57, गुजरात और कर्नाटक में 19-19 लोगों की मौत हुई है.
NDTV संवाददाता के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 18522 की बढ़ोतरी हुई है साथ ही 418 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर  5,66,841 पर पहुंच गई है. साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16,893  पर पहुंच गई है. इसके अलावा 3,34,822 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है जोकि बढ़कर 59.06 फीसदी पर पहुंच गया है.
कोविड-19 संकट: यूक्रेन में फंसे 144 भारतीय विद्यार्थी स्वदेश लौटे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार कोविड-19 के प्रकोप के कारण यूक्रेन में लम्बे समय से फंसे 144 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान मंगलवार सुबह यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतरा. 

मुंबई में कोविड-19 के 1,247 नए मामले, 92 और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार मुंबई में लॉकडाउन के 100वें दिन सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,247 नए मामले सामने आए, जिसके साथ यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 76,294 हो गई.
दिल्ली : निषिद्ध क्षेत्रों में छह जुलाई तक घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का कार्य पूरा होगा

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार  केंद्र ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की वजह से घोषित निषिद्ध क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम छह जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद पूरे शहर में यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी. 
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस के 833 नये मामले सामने आए

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार   महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 833 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों आंकड़ा 21,690 पहुंच गया जबकि संक्रमण से 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 14 हजार के पार

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार  कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1105 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 14,295 हो गई. इसके अलावा 19 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 226 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

मेघालय में रात्रि कर्फ्यू छह जुलाई तक बढ़ाया गया

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार मेघालय सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार को राज्य में रात्रि कर्फ्यू छह जुलाई तक बढ़ाने और असम के गुवाहाटी से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 
कोविड-19 से जान गंवाने वाले डॉक्टर की पत्नी ने कहा: हम योद्धा के तौर पर उन्हें याद करेंगे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार  कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के एक डॉक्टर की पत्नी ने सोमवार को कहा कि वह अपने पति को एक योद्धा के रूप में याद रखेंगी. 
झारखंड में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गयी और 40 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2426 हो गयी है. 
कोरोना से प्रभावित दिल्ली में अब कंटेनमेंट ज़ोन की कुल संख्या 440 हो गयी है. अब तक 91 ज़ोन को डी-कंटेन किया गया है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: