विज्ञापन
5 years ago

Coronavirus Updates: देश में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,879 मामले आने के साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 पर पहुंच गई जबकि 487 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21,129 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 4,76,377 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि अब भी 2,69,789 लोग संक्रमित हैं जिनका उपचार चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 62.08 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.' संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोविड-19 से जिन 487 और लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 64, कर्नाटक में 54, दिल्ली में 48, पश्चिम बंगाल में 23, उत्तर प्रदेश में 18, गुजरात में 16, आंध्र प्रदेश में 12, तेलंगाना में 11, राजस्थान में 10, मध्य प्रदेश में सात, जम्मू कश्मीर और ओडिशा में छह-छह, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में तीन-तीन तथा असम में दो लोगों ने जान गंवाई है.

India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से गुरुवार को 9 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 491 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 500 नए मामले सामने आने से इसकी कुल संख्या बढ़ कर 22,563 हो गई. राज्य से स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,341 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी  से पांच और व्यक्तियों की मौत की हुई है, जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 634 हो गई है. 
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई यानी शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक फिर से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. 
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 6,875 नए मामले सामने आने से इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,599 हो गई, जबकि 219 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 9,667 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने दी है. 

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 109 लोगों की मौत हुई है. साथ ही, गुरुवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 13,978 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
मेघालय में गुरुवार को कोविड-19 के पांच नए मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई है. न्यूज एजेंसी भाषा ने राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 168 नए मामले आने के साथ ही जिले में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,178 हो गई है. जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही जिले में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है. 125 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
मुंबई के झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में कोविड-19 के नौ नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2347 हुई, नगर निकाय ने बताया. न्यूज एजेंसी भाषा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी.
देश में कोविड-19 के कुल इलाजरत मरीजों में से लगभग 90 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और तेलंगाना सहित आठ राज्यों में है और ऐसे 80 प्रतिशत मरीज देश के महज 49 जिलों में हैं. इसके बारे में कोविड-19 पर गठित मंत्री समूह (जीओएम) को गुरुवार को जानकारी दी गई.
दिल्ली पुलिस के एक और पुलिसकर्मी की कोरोनावायरस से मौत. ASI जीवन सिंह स्पेशल ब्रांच में तैनात थे और 23 जून से ही अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि अब तक कोरोना से 12 दिल्ली पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. कोरोना से दिल्ली पुलिस के करीब 2250 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 1650 ठीक हो चुके हैं.
वैज्ञानिकों ने खोजा कोविड-19 से जुड़ी गंभीर बीमारियों से बच्चों के बचे रहने का राज
बच्चों में फेफड़ों के काम करने के तौर-तरीके और रोग प्रतिरक्षा प्रणाली के कामकाज में थोड़े अंतर से पता चल सकता है कि वयस्कों के मुकाबले कोविड-19 से जुड़ी गंभीर बीमारियों से बच्चे कैसे ज्यादा बचे रहते हैं- न्यूज एजेंसी भाषा 
पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 240,000 के पार
पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,359 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 240,000 के पार हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस से 61 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 4,983 हो गई.- न्यूज एजेंसी भाषा 
अमेरिकी सांसदों ने चीन द्वारा कोविड-19 का फायदा उठाने के प्रयासों की जांच की मांग की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के 14 सांसदों के एक समूह ने संसद में एक विधेयक पेश किया है जिसमें सरकार से चीन सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 का कथित इस्तेमाल अपने हितों के लिए करने के प्रयासों को पहचानने, उनका विश्लेषण करने तथा उनसे निपटने की मांग की गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को सात और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 489 हो गई है. इसके साथ ही 149 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 22212 हो गयी जिनमें से 4846 रोगी उपचाराधीन हैं.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 577 मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 577 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,201 हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में सैनिक समेत 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
हिमाचल प्रदेश में सेना के एक जवान और चार साल की बच्ची सहित बुधवार को 18 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1102 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दिल्ली सरकार अपनी संशोधित ''कोविड प्रतिक्रिया योजना'' के तहत अब दिहाड़ी मजदूरों, घरेलू सहायकों, ऑटो चालकों और सब्जी विक्रेताओं का ब्योरा रखने के साथ ही उनकी जांच शुरू करेगी. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: