Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. इसके साथ ही मंगलवार तक 12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. मंगलवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 803 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,938 हो गया. देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 2.10 फीसदी है. कुल संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल है. मंगलवार लगातार छठा दिन है जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं. वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डॉक्टर लोकेश शर्मा ने बताया कि दो अगस्त तक 2,08,64,750 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 6,61,892 नमूनों की जांच सोमवार को हुई. एक दिन में अब तक जांच की यह सर्वाधिक संख्या है. शर्मा ने कहा, ‘जुलाई में प्रतिदिन औसतन 3,39,744 जांच के साथ महीने भर में 1,05,32,074 जांच की गई जो कि अब तक एक महीने में हुई जांच के हिसाब से सबसे ज्यादा है.' देश में सरकारी क्षेत्र में 917 और निजी क्षेत्र में 439 जांच लैब हैं जहां कोविड-19 की जांच हो रही है.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 7,760 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,57,956 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि संक्रमण से 300 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 16,142 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को 9,747 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,76,333 हो गई है. सबसे अधिक नये मामले पूर्वी गोदावरी, अंतपुरामु और कर्नूल जिले में आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 54 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,785 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के 2,752 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,984 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, श्रीनगर जिला प्रशासन ने कोविड-19 के चलते लागू कर्फ्यू को हटाने की मंगलवार शाम घोषणा की क्योंकि यहां स्थिति ठीक रही है, लेकिन उन इलाकों में कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे जहां महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के उना जिले के कई गांवों में कोरोना वायरस संक्रमितों का पता लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. उना के उपायुक्त संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि कर्फ्यू मंगलवार को रात आठ बजे से नौ अगस्त सुबह सात बजे तक देहलान, बांगढ़, जखेरा, भटोली और मेहतपुर ग्राम पंचायत में लागू रहेगा.
NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के नीचे पहुंच गई है और यहां रिकवरी रेट 89.98% हो गया है. अब दिल्ली में केवल 7.11% एक्टिव मरीज ही बचे हैं जबकि 2.89% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 674 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले 1,39,156 हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,758 हो गए हैं. नए मामलों में 13 सुरक्षाकर्मी और चार स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं.
ओडिशा में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 216 हुई, संक्रमण के 1,384 नये मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37,681 पर पहुंची.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. वहीं इस घातक वायरस से 803 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 38,938 पर पहुंच गया.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि कोरोना टेस्ट में वो पॉजिटिव निकले हैं और डॉक्टरों की सलाह पर वो अस्पताल में भर्ती हैं.
I have been tested positive for #Covid19 & also been admitted to the hospital on the advice of doctors as a precaution.
- Siddaramaiah (@siddaramaiah) August 4, 2020
I request all those who had come in contact with me to check out for symptoms & to quarantine themselves.