Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. कोरोना के नए केस 50,000 से नीचे आ गए हैं, जो कि राहत की बात है. भारत में कुल 91 दिनों बाद कोविड-19 के रोजाना आने वाले मामले 50,000 से नीचे आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकडों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,640 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1,167 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई है.
नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ के करीब (2,99,77,861) हो गई है जबकि अब संक्रमण से कुल 3,89,302 लोगों की मौत चुकी है. रोजाना आने वाले मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखने को मिल रही है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 6,62,521 रह गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल सरकार ने मंगलवार को लॉकडाउन के नियमों में और छूट देने की घोषणा की. इसके साथ ही सरकार ने लोगों को कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर के प्रति चेतावनी भी दी. प्रदेश में लॉकडाउन में नयी छूट गुरुवार से प्रभावी होगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 255 नये मामले आए 59 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 59 मरीजों की मौत के बाद अब तक कुल 22,282 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी अवधि में मिले 255 नये मामलों के बाद अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,04,678 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,415 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नये मामले सामने आये तथा संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में अलवर में 47, जयपुर में 29, सीकर में 14 नये मामले आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4169 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 53 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलिटेन में बताया गया है कि कुल मामले 18,57,352 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12416 पहुंच गई है. वहीं 24 घंटे में 8376 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रममण के 409 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,93,063 हो गई है. इसके अलावा, राज्य में 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,888 तक पहुंच गई है.
झारखंड में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा और अल्फा से 328 लोगों के संक्रमित पाए जाने से राज्य सरकार चिंतित है और उसने अधिकारियों से संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों के नमूने मौत के 48 घंटे के अंदर अनुवांशिक अध्ययन के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि वायरस के इन स्वरूपों को फैलने से रोकने के लिए रणनीति तैयार की जा सके. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने वातानुकूलित को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को सुबह छह बजे से एक बजे तक खुलने की अनुमति देते हुए चार जिलों में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में मंगलवार को और ढील दी. वातानुकूलित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं मॉल अभी बंद ही रहेंगे.
Pfizer की कोविड-19 वैक्सीन के लिए भारत में मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बोर्ला ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी ANI ने अल्बर्ट के हवाले से कहा, 'भारत में इस्तेमाल होने वाली कोविड-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी हासिल करने की उनकी कंपनी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.'
दिल्ली में कोरोना के नए केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 134 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि 8 लोगों को संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कल एक दिन में 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं, इसमें से 16,12,629 लोगों को पहली डोज़ दी गईं और 82,963 लोगों को दूसरी डोज़ दी गईं. ये अपने आप में रिकॉर्ड है. हमारा टारगेट तो 10 लाख का था लेकिन हमने 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाईं. (ANI)
कल एक दिन में 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं। इसमें से 16,12,629 लोगों को पहली डोज़ दी गईं और 82,963 लोगों को दूसरी डोज़ दी गईं। ये अपने आप में रिकॉर्ड है। हमारा टारगेट तो 10 लाख का था लेकिन हमने 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाईं: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग pic.twitter.com/P7N6GXQ1t8
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2021
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर कोविड-19 महामारी में मारे गए लोगों की असल संख्या छुपाने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा "सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक कोरोना काल के नौ महीनों में उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आंकड़ों से 43 गुना अधिक है." उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया, "राज्य की भाजपा सरकार मृत्यु के आंकड़े नहीं दरअसल अपना मुंह छिपा रही है." (भाषा)
सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक के कोरोनाकाल में 9 महीनों में उप्र के 24 ज़िलों में मृत्यु का आँकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आँकड़ों से 43 गुना तक अधिक है।
- Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 22, 2021
भाजपा सरकार मृत्यु के आँकड़े नहीं दरअसल अपना मुँह छिपा रही है।#NoMoreBJP