विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. कोरोना के नए केस 50,000 से नीचे आ गए हैं, जो कि राहत की बात है. भारत में कुल 91 दिनों बाद कोविड-19 के रोजाना आने वाले मामले 50,000 से नीचे आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकडों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,640 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1,167 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई है. 

नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ के करीब (2,99,77,861) हो गई है जबकि अब संक्रमण से कुल 3,89,302 लोगों की मौत चुकी है. रोजाना आने वाले मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखने को मिल रही है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 6,62,521 रह गई है.

केरल सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में और छूट दी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल सरकार ने मंगलवार को लॉकडाउन के नियमों में और छूट देने की घोषणा की. इसके साथ ही सरकार ने लोगों को कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर के प्रति चेतावनी भी दी. प्रदेश में लॉकडाउन में नयी छूट गुरुवार से प्रभावी होगी.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 255 नये मामले, 59 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 255 नये मामले आए 59 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 59 मरीजों की मौत के बाद अब तक कुल 22,282 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी अवधि में मिले 255 नये मामलों के बाद अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,04,678 हो गई है.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 65 नए मामले, 20 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,415 हो गयी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नये मामले, तीन लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नये मामले सामने आये तथा संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में अलवर में 47, जयपुर में 29, सीकर में 14 नये मामले आए.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 4169 मामले, 53 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4169 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 53 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलिटेन में बताया गया है कि कुल मामले 18,57,352 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12416 पहुंच गई है. वहीं 24 घंटे में 8376 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं.
पंजाब में संक्रमण के 409 नए मामले सामने आए, 20 और रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रममण के 409 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,93,063 हो गई है. इसके अलावा, राज्य में 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,888 तक पहुंच गई है.
झारखंड में कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के कई मामले सामने आने से सरकार चिंतित
झारखंड में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा और अल्फा से 328 लोगों के संक्रमित पाए जाने से राज्य सरकार चिंतित है और उसने अधिकारियों से संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों के नमूने मौत के 48 घंटे के अंदर अनुवांशिक अध्ययन के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि वायरस के इन स्वरूपों को फैलने से रोकने के लिए रणनीति तैयार की जा सके. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कर्नाटक के चार जिलों में लॉकडाउन पाबंदियों में दी गयी ढील
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने वातानुकूलित को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को सुबह छह बजे से एक बजे तक खुलने की अनुमति देते हुए चार जिलों में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में मंगलवार को और ढील दी. वातानुकूलित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं मॉल अभी बंद ही रहेंगे.
Pfizer के सीईओ ने कहा, भारत में COVID-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी अंतिम चरण में : रिपोर्ट
Pfizer की कोविड-19 वैक्‍सीन के लिए भारत में मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कंपनी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अल्‍बर्ट बोर्ला ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी ANI ने अल्‍बर्ट के हवाले से कहा, 'भारत में इस्‍तेमाल होने वाली कोविड-19 वैक्‍सीन के लिए मंजूरी हासिल करने की उनकी कंपनी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.'
दिल्ली में कोरोना के 134 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 8 और मरीजों की मौत
दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 134 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि 8 लोगों को संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
कोरोना वायरस अपडेट्स: अमेरिका ने दुनिया को कोविड-19 टीकों की 5.5 करोड़ खुराकें आवंटित करेगा
दुनिया से महामारी को खत्म करने के लिए जो बाइडन प्रशासन की योजना के तहत अमेरिका ने दूसरी किस्त के तौर पर दुनिया के बाकी हिस्से के लिए कोविड-19 रोधी टीके की 5.5 खुराकें आवंटित करने की घोषणा की है. इनमें से 1.6 करोड़ खुराकें भारत, पाकिस्तान और नेपाल जैसे एशियाई देशों को दी जाएंगी. (भाषा) 

Coronavirus Live Updates: पाकिस्तान फाइजर टीके की 1.3 करोड़ खुराकें खरीदेगा
पाकिस्तान ने अमेरिकी कोविड टीके की 1.3 करोड़ खुराकें खरीदने के लिए फाइजर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है. 'डॉन' अखबार ने खबर दी है कि फाइजर-बायोएनटेक टीके की 1.3 करोड़ खुराकों की आपूर्ति के लिए फाइजर पाकिस्तान और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के बीच सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.(भाषा)
Coronavirus Updates: झारखंड में कोविड-19 के 122 नए मामले
झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 122 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,44,665 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटे में एक और संक्रमित की मौत हो गयी. इससे मृतक संख्या बढ़कर 5100 हो गयी है. राज्य में 3,38,076 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: लद्दाख में कोविड-19 के 33 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,838 हो गई. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 365 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 268 और करगिल में 97 लोग उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 202 बनी है, जिनमें से लेह में 144 और करगिल में 58 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. (भाषा)

COVID-19 India: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 294 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में 294 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,375 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 159 बनी हुई है. अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 2,539 मरीजों का उपचार चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 270 और मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 30,667 हो गयी है. (भाषा)

Coronavirus Updates: तीसरी लहर के लिए अभी से पूरी तैयारी करे सरकार : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर मंगलवार को पार्टी की ओर से एक 'श्वेत पत्र' जारी किया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी से पूरी तैयारी की जाए. 

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से गरीबों को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए और कोविड प्रभावित परिवारों को मदद देने के लिए कोविड मुआवजा कोष स्थापित करना चाहिए.  (भाषा)

Coronavirus Live Updates: राहुल गांधी ने COVID पर जारी किया व्हाइट पेपर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना ने क्या किया है यह पूरा देश जानता है. हमने यह श्वेत पत्र डिटेल में तैयार किया है और इस श्वेत पत्र के दो तीन लक्ष्य हैं. इस श्वेत पत्र का लक्ष्य किसी पर अंगुली उठाना नहीं है, इसका लक्ष्य ये नहीं है कि सरकार ने कुछ गलत किया; हम गलती की तरफ इशारा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम जानते हैं कि आने वाले समय में इन गलतियों को ठीक करना होगा.

कोविड-19 अपडेट: मध्य प्रदेश में 16.9 लाख लोगों को वैक्सीन लगी
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कल एक दिन में 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं, इसमें से 16,12,629 लोगों को पहली डोज़ दी गईं और 82,963 लोगों को दूसरी डोज़ दी गईं. ये अपने आप में रिकॉर्ड है. हमारा टारगेट तो 10 लाख का था लेकिन हमने 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाईं. (ANI)
कोरोना वायरस अपडेट्स: UP सरकार ने छुपाए कोरोना से मौत के आंकड़े- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर कोविड-19 महामारी में मारे गए लोगों की असल संख्या छुपाने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा "सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक कोरोना काल के नौ महीनों में उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आंकड़ों से 43 गुना अधिक है." उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया, "राज्य की भाजपा सरकार मृत्यु के आंकड़े नहीं दरअसल अपना मुंह छिपा रही है." (भाषा)
COVID-19 India: महाराष्ट्र में ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के अब तक 21 मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप 'डेल्टा प्लस' के अभी तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि इस स्वरूप के सबसे अधिक नौ मामले रत्नागिरी, जलगांव में सात मामले, मुंबई में दो और पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में एक-एक मामला सामने आया है. (भाषा)
Coronavirus Updates: 79 दिन बाद एक्टिव केस 7 लाख से नीचे
पिछले 24 घंटे में नए मामले : 42,640

कुल एक्टिव केस : 6,62,521, 79 दिन बाद सात लाख से नीचे 

अब तक ठीक हुए लोग : 2,89,26,038 
 
पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक हुए मरीज : 81,839 

लगातार 40वें दिन नए मामले से ज्यादा ठीक होने मरीजों की संख्या 

रिकवरी रेट : 96.49 फीसदी

अब तक कुल टेस्ट :  39.40 करोड़

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 86 लाख से ज्यादा डोज दी गई
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 86,16,373
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 28,87,66,201

(एनडीटीवी संवाददाता)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि 18 से 44 आयु समूह के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है. हमारा लक्ष्य प्रति दिन कम से कम एक लाख डोज देने का है, हालांकि लक्ष्य 1.15 लाख डोज है. राज्य में अब तक वैक्सीन की 27.35 लाख डोज लगाई गई हैं. इससे राज्य की 42 प्रतिशत आबादी कवर हुई है.
भाजपा की दिल्ली इकाई ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार जारी टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों में भ्रम फैला रही है. वहीं, आम आदर्मी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कोविड टीके के बजाय विज्ञापन पर पैसे खर्च कर रही है.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी प्रकार के उपाय करने का आग्रह किया, क्योंकि विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि तीसरी लहर में बच्चों के लिए अधिक खतरा पैदा हो सकता है. बनर्जी ने यह भी कहा कि अस्पतालों के बाल रोग विभागों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड ​​-19 टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देशों के पहले दिन सोमवार को देशभर में टीके की 85.15 लाख से अधिक खुराक दी गईं. गत 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से एक दिन में टीके की सबसे अधिक खुराक लगाई गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com