3 years ago
नई दिल्ली:
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 25, 920 नए केस सामने आए, जिससे बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,27,80,235 हो गई है. साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3 लाख से नीचे पहुंच गई है. देश में सक्रिय मामले 2,92,092 हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66,254 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 41,977,238 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में 492 लोगों की मौत हुई. अब तक 510,905 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 37,86,806 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,74,64,99,461 वैक्सीनेशन हो चुका है. साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.12 फीसदी हो गई है.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 41 नए मामले, एक मरीज की मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए, जिसके बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 64,200 हो गई है. (भाषा)
लद्दाख में कोविड-19 के 54 नए मामले
लद्दाख में 54 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या 27,695 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 416 रह गई है.
कोरोना की दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.07 प्रतिशत हुई
देश में कोरोना दैनिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत है. देश में संक्रमित होने के बाद 4,19,77,238 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि महामारी से मौत की दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. (भाषा)
अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के आठ नये मामले
अंडमान-निकोबार में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के आठ नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,994 हो गई. (भाषा)
कोविड-19 के कारण 24 घंटे में 492 मौतों के मामले दर्ज
कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में 492 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद कोविड से जान गंवाने वाले मृतकों की संख्या बढ़कर 5,10,905 हो गई है. (भाषा)
ठाणे में कोविड-19 के 114 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,07,677 हो गई है तथा चार और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,859 हो गई. (भाषा)
कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 98.12 फीसदी हुई
देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और जो संक्रमित हैं वे ठीक भी हो रहे हैं. ऐसे में रिकवरी रेट बढ़कर 98.12 फीसदी तक पहुंच गई है.
कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2.92 लाख हुए
देश में कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट के बाद सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले घटकर के 2,92,092 रह गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में 25,920 नए मामले, 492 मौतें दर्ज
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 25,920 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 492 मौतें भी दर्ज की गई.
मिजोरम में Covid-19 के 1,571 नए मामले
मिजोरम ने गुरुवार को 1,571 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 45 कम हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 2,02,206 हो गई है. वहीं 24 घंटों में आइजोल की छह साल की बच्ची की जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 640 हो गई. (पीटीआई)