देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 27 हजार, 409 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 हो गई है. इससे पहले 31 दिसंबर, 2021 को देश में कोविड के 22,775 नए मामले और 1 जनवरी, 2022 को 27,553 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 347 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 358 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के मौत के आंकड़े में केरल से 61 बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आने के बाद रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है. सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि साप्ताहिक संक्रमण दर गिरकर 25.4 फीसदी से 5.45 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. इसमें कहा गया है कि दैनिक संक्रमण दर 17.07 प्रतिशत से गिरकर 3.29 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन मामले 4.40 फीसदी से घटकर 0.82 रह गये.
देश भर में कोविड-19 महामारी के मामलों में कमी के मद्देनजर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने निर्णय लिया है कि 21 फरवरी से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए दोहरे टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाने की कोई जरूरत नहीं होगी. मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने सोमवार को कहा कि 'छत्तीस नियोग' (सेवादारों की शीर्ष संस्था) की बैठक में यह निर्णय लिया गया 21 फरवरी से श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र या निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जाए. (भाषा)
पश्चिम बंगाल सरकार ने अलग से एक अधिसूचना जारी कर सभी जिलाधिकारियों और प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 16 फरवरी से, नर्सरी से कक्षा सात तक की कक्षाएं प्रारंभ की जाएं. (भाषा)
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.23 प्रतिशत है. साप्ताहिक संक्रमण दर 3.63 प्रतिशत रही.
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 27 हजार, 409 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 हो गई है.