विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 3,754 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,116 हो गई. देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.53 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.39 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,86,71,222 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे.

झारखंड में 14 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को कहा कि राज्य में आगामी 14 मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण आरंभ होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड जांच और कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले 10 दिनों में राज्य में संक्रमण दर में भी कमी आयी है.
छत्तीसगढ़ में 11,867 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,867 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,63,343 हो गई है.
बिहार में कोरोना वायरस 75 और की मौत, 10174 नए मामले आये सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 75 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 3357 हो गयी तथा इस महामारी के 10174 नए मामले सामने आए.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 5541 मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5541 नए मरीज सामने आये जबकि 168 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

गोवा में कोविड-19 के 2,804 नए मामले आए, 50 मौतें हुईं; 2,367 लोग ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 2,804 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,21,650 हो गई, जबकि संक्रमण से 50 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,445 नए मामले, 134 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 से 134 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 19,445 नए मामले आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये मामले गत 24 घंटे के दौरान 62,186 नमूनों की जांच में आए हैं. इस प्रकार राज्य में संक्रमण की दर 31.26 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
कोविड-19 : नासिक में 12 से 23 मई तक लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर 12 से 23 मई तक लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां लागू करने की घोषणा की गयी है. मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.
केरल में कोविड-19 के 27,487 नए मामले आए, 65 मौतें हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 27,487 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,00,060 हो गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 65 रोगियों की मौत हुई, जिससे राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 5,879 हो गई. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 278 और मरीजों की मौत, 21,331 नये संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों और नये मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को कोविड-19 संक्रमण से 278 संक्रमितों की मौत हुई है और 21,331 नये मामले सामने आये हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
मुस्लिम धर्म गुरु के जनाजे में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, वीडियो देख रह जाएंगे दंग, कई लोगों पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक मुस्लिम धर्मगुरु के इंतकाल के बाद हजारों की संख्या में लोग कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए उनके जनाजे में शामिल हुए और इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी का रविवार को इंतकाल हो गया. 
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 34 और लोगों की मौत, मृतक संख्या 1900 के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 34 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,906 हो गई तथा संक्रमण के 1,340 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,32,763 हो गई.
उत्तराखंड में 18-44 वर्ष आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को उत्तराखंड में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया. राजधानी देहरादून में हरिद्वार बायपास मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग न्यास में टीकाकरण की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां इस टीके को निशुल्क लगाने की घोषणा की गयी. उन्होंने कहा, 'आज से यहां इस टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई है.'
कोविड-19 की दूसरी लहर में गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय के 335 पुलिसकर्मी संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 15 मार्च से अब तक गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 335 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में वरिष्ठ अधिकारी, इंस्पेक्टर, उप- निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं.
राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में टीके की नौ लाख खुराके मिलेंगी : केन्द्र
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के पास एक करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक मौजूद है और अगले तीन दिनों में उन्हें अतिरिक्त नौ लाख से अधिक खुराके दी जाएंगी. मंत्रालय ने बताया कि केन्द्र ने अभी तक राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 17,93,57,860 खुराकें मुफ्त में दी है. इनमें से बर्बाद हुई खुराकों सहित कुल 16,89,27,797 को इस्तेमाल किया जा चुका है.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 26 नए मामले, दो और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,367 हो गई. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में ये 26 नए मामले सामने आए.
महाराष्ट्र में अब तक 1.8 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बताया कि राज्य में 1,80,88,042 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें मिल चुकी है. राज्य सरकार ने बताया कि रविवार को 1,10,448 लोगों को टीके की खुराक दी गयी.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 119 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 119 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,165 हो गई. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आने के बाद मृतक संख्या 60 ही बनी हुई है
कोरोना के कोहराम से थोड़ी राहत
4 दिन बाद चार लाख से कम आए नए मामले, 24 घंटे में 3,754 की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,752 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,752 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,88,779 हो गई. उन्होंने बताया कि 50 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 8,053 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है.
लद्दाख में कोविड-19 के 138 नए मामले, दो लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,लद्दाख में कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,317 हो गई. वहीं दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 155 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 138 नए मामलों में से 105 लेह जिले और 33 करगिल जिले में सामने आए. 
आज से 17 मई तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,897 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13.80 लाख हो गई जबकि 24 घंटे में 2,356 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,648 हो गई है. राज्य सरकार ने कहा है कि तूतीकोरिन जिले में स्थित स्टरलाइट कॉपर संयंत्र में ऑक्सीजन उत्पादन 11 मई से शुरू होगा.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 317 हो गई जबकि गाजियाबाद जिले में नौ लोगों की मृत्यु के साथ ही मरने वालों की संख्या 326 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार दोनों जिलों में अब तक कुल 643 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 317 हो गई जबकि गाजियाबाद जिले में नौ लोगों की मृत्यु के साथ ही मरने वालों की संख्या 326 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार दोनों जिलों में अब तक कुल 643 लोगों की मौत हो चुकी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com