विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

कोरोनावायरस : मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं पहनने पर किया जा सकता है गिरफ्तार

कोरोनावायरस : मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया, नहीं पहनने पर किया जा सकता है गिरफ्तार

कोरोनावायरस : मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं पहनने पर किया जा सकता है गिरफ्तार
मुंबई और इसके उपनगरों में अब तक कोरोना वायरस के 782 केस सामने आ चुके है.
मुंबई:

कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर  मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया. मास्‍क नहीं पहनने पर गिरफ्तार किया जा सकता है. म्‍युनिसिपल अथॉरिटी ने महानगर के कई स्‍थानों के कोरोना वायरस के हॉट स्‍पॉट के रूप में उभरकर सामने आने के मद्देनजर यह फैसला किया है. दो करोड़ से अधिक की आबादी वाले मुंबई शहर और इसके उपनगरों में अब तक कोरोना वायरस के 782 केस सामने आ चुके है.महानगर में कोरोना वायरस के कारण 50 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

देश की बात करें तो कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस महाराष्‍ट्र में ही दर्ज हुए हैं, राज्‍य में कोरोना के मरीजों की संख्‍या एक हजार केम पार पहुंच चुकी है. देश के कोरोना वायरस के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है. देश में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन जारी है जिसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्‍म होगी. 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या भारत में 5,194 हो गई है, जिनमें से 4,643 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 401 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. पिछले 24 घंटों में 35 मौते हुई हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 लोगों को इस महामारी के कारण जान गंवानी पड़ी है. कोरोना वायरस के देश में सबसे अधिक मामले अब तक महाराष्‍ट्र में दर्ज हुए हैं.

वीडियो: पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विपक्ष के नेताओं से की बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
कोरोनावायरस : मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं पहनने पर किया जा सकता है गिरफ्तार
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com