विज्ञापन
This Article is From May 09, 2021

पिछले 24 घंटे में कोरोना से लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मौत, 4.03 लाख नए मामले दर्ज

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 2.22 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है जबकि 2,42,362 लोग अब तक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.

देश में 37 लाख से ज्यादा लोगों का चल रहा है कोरोना का उपचार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक बार फिर 4 लाख से ज्यादा नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. यही नहीं, एक दिन में हुई मौतों का आंकड़ा भी 4,000 के पार है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं और 4092 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. आज लगातार दूसरा दिन है जब मौतों का आंकड़ा 4 हजार के पार दर्ज किया गया है. 

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 2.22 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है जबकि 2,42,362 लोग अब तक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,86,444 मरीज ठीक हुए हैं जबकि  अब तक कुल 1,83,17,404 लोग कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या 37,36,648 है. वहीं, संक्रमण दर 21.64 फीसदी पर है. 

कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 20,23,532 खुराक दी गई है. वहीं, अब तक कुल 16,94,39,663 डोज दी जा चुकी है. टेस्टिंग पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 18,65,428 टेस्ट किए गए हैं. 

भारत में बीते 8 दिनों में आए कोविड केस
भारत में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा पिछले आठ दिनों में आए मामलों से लगाया जा सकता है. आठ मई को 4,01,078, सात मई को 414188, छह मई को  4,12,262, पांच मई को 3,82,315, चार मई को 3,57,229, तीन मई को 3,68,147, दो मई को 3,92,488 और एक मई को  4,01,993 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए.

आठ दिन में कोरोना से मौतें
भारत में कोरोना के नए मामले आने के साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ी है. आठ मई को 4187 मरीजों की मौत हुई. इससे पहले, सात मई को 3915, छह मई को 3980, पांच मई को 3780, चार मई को 3449, तीन मई को 3417, दो मई को 3689 और एक मई को 3523 मौतें हुईं.

वीडियो: 'भारत ने अपनी शुरुआती कामयाबी पर पानी फेर दिया' मेडिकल जर्नल लैंसेट का दावा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com