भारत में कोरोना (Coronavirus India Report) मामलों का लगातार बढ़ना चिंता का विषय है. आज (गुरुवार) सुबह जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) COVID-19 के 75,760 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले मामलों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान कोरोना से जूझ रहे 1,023 मरीजों की मौत हो गई. भारत में 210 दिन में कोरोना के मामले 33 लाख पार हुए हैं. देश में कोरोना के पहले एक लाख मामले 100 दिनों में सामने आए थे.
पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं वह हैं- महाराष्ट्र (14,888 मामले), आंध्र प्रदेश (10,830 केस), कर्नाटक (8,580 केस), तमिलनाडु (5,958 केस) और उत्तर प्रदेश (5,640 केस). वहीं जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं वह हैं- महाराष्ट्र (295 मौतें), कर्नाटक (133 मौतें), तमिलनाडु (118 मौतें), उत्तर प्रदेश (90 मौतें) और आंध्र प्रदेश (81 मौतें). पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल मामलों का 60. 58 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से है और 70.08 प्रतिशत मौतें भी इन्हीं राज्यों में हुई हैं.
जीशान अय्यूब ने NEET-JEE की परीक्षा को लेकर कसा तंज, बोले- आदमी मरे तो मरे, पर इम्तिहान नहीं टलना...
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोना की जद में आ चुके हैं. अभी तक 2.41 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं. कोरोनावायरस सवा आठ लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,10,234 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,760 नए केस सामने आए हैं.
कोरोना काल में NEET-JEE परीक्षा पर कांग्रेस का हल्लाबोल, कल पूरे देश में प्रदर्शन
इस दौरान 1,023 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. 25,23,771 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 60,472 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.24 फीसदी पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.19 प्रतिशत है. 26 अगस्त को कोरोना के 9,24,998 सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 3,85,76,510 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना का बीते डेढ़ महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर कई राज्यों की अपनी अलग-अलग राय है. मलेरिया की दवा से कोरोना खत्म करने का दावा किए जाने के बाद अब पेट के कीड़े मारने की दवा से कोरोना संक्रमण को ठीक करने की सलाह उत्तर प्रदेश सरकार ने दी है. इसी के चलते आइवर मेंकटिन नाम की दवा सुर्खियों में है और हाल के दिनों में यूपी से लेकर दिल्ली तक में इसकी बिक्री बढ़ गई है.
VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं