विज्ञापन
This Article is From May 08, 2020

Coronavirus: इन 4 राज्यों को हटा दें तो पूरे भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हजार भी नहीं

भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 56342 पहुंच गई है. जिसमें से 16540 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी कुल एक्टिव केसों  (जिनका अभी इलाज चल रहा है+ जिनकी मौत हो चुकी है) 37916 मरीज हैं. पूरे देश में अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus: इन 4 राज्यों को हटा दें तो पूरे भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हजार भी नहीं
Coroonavirus : भारत में कुल मरीजों की संख्या 56 हजार से ज्यादा है
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 56342 पहुंच गई है. जिसमें से 16540 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी कुल एक्टिव केसों  (जिनका अभी इलाज चल रहा है+ जिनकी मौत हो चुकी है) 37916 मरीज हैं. पूरे देश में अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इन आंकड़ों पर थोड़ा और गहराई से ध्यान दें तो महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु को अगर हटा दें तो देश में कुल केसों की संख्या 19967 पर आ जाती है और कुल एक्टिव केस (37916) में इन राज्यों की संख्या अगर हटा दें तो यह संख्या घटकर 11251 हो जाती है.  कुल मिलाकर डाटा यह दिखा रहा है कि शुरू के ये चार राज्य जहां मरीजों की संख्या 5 हजार से ज्यादा है कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ी सिरदर्द साबित हो रहे हैं. 

कितनी है इन राज्यों में मरीजों की संख्या
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 17974 केस हैं. इसके बाद गुजरात में 7012,दिल्ली में 5980, तमिलनाडु में 5409 केस हैं. बात करें एक्टिव केसों की तो महाराष्ट्र में 13979, गुजरात में 4878, दिल्ली में 3983, तमिलनाडु में 3885 केस हैं. वहीं अब तक हुई मौतों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो महाराष्ट्र में 694, गुजरात में 425, दिल्ली में 66, तमिलनाडु में 37 लोगों की मौत हुई है. पूरे देश में 1886 लोगों की मौत हुई है. जिनमें 1,222 मौतें इन राज्यों में हुई हैं. हालांकि मध्य प्रदेश में 193 और पश्चिम बंगाल में 151 लोगों की मौत हो चुकी है.

आज का क्या है आंकड़ा 
बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई. हालांकि रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 29.35% रिकवरी रेट है.  स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े कुछ राहत देने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटे से कोरोना का कोई नया मामला नहीं सामने नहीं आया है. वहीं, 180 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com