Coronavirus News Live Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में संकेत दिए हैं कि 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. इससे पहले कई मुख्यमंत्रियों ने अपनी समस्याएं बताईं और फंड की कमी का हवाला दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं देश के आर्थिक हालात अभी ठीक हैं. वहीं इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाए.मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ निजी वाहनों को छोड़कर सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल और किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियों के लिए भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं होगी.मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ निजी वाहनों को छोड़कर सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल और किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियों के लिए भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं होगी. पीएम मोदी ने इस बात के इस संकेत दिए हैं कि जिन राज्यों में हालात ठीक होंगे वहां पर जिलेवार ढील दी जाएगी.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमितों का आकंड़ा 3 हजार पार कर गया है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 190 नए मामले सामने आए और इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही देश की राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3108 हो गया है, वहीं, दिल्ली में रिकवरी रेट भी गिरकर 28.21 पहुंच गया है.
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी तथा अन्य अनेक इलाकों में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 20 मामले और जामताड़ा जिले में एक मामला सामने आने के बाद राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 100 के पार पहुंच कर 103 हो गयी है.
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 247 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,548 तक पहुंच गई है. वहीं 11 और लोगों की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 162 हो गई है. गुजरात की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि अकेले अहमदाबाद में 197 नये मामले सामने आए हैं जिससे शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,378 तक पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में चलने वाले सभी बोर्डों के स्कूलों के इस साल फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी है. जिन्होंने बढ़ी फीस ले ली है, उन्हें लौटना पड़ेगा. इस दायरे मे UP secondary Education Board, CBSC,ICSE, IB (International Baccalaureate) aur IGCSE बोर्ड में पढ़ने वाले कई करोड़ बच्चे आएंगे. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यह आपातकालीन हालात हैं. इसमें तमाम बच्चों के अभिभावकों के रोजगार पर बुरा असर पड़ा है, इसलिए यह ज़रूरी था.
बिहार में सोमवार को कोरोना के 19 नए मामले आए सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 345 हो गई है. स्वाथ्य विभाग में मुख्य सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी.
19 more #COVID19 cases reported in Bihar today. The total number of cases in the state rises to 345 now: Sanjay Kumar, Bihar Principal Secretary (Health) (File pic) pic.twitter.com/VloBUr6l5P
- ANI (@ANI) April 27, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार हरियाणा में काम करने गए प्रदेश के 12000 मज़दूरों को वापस ले आयी है. सभी मज़दूरों को उनके ज़िलों में बने क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा गया है. 14 दिन के बाद वे होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजे जाएंगे.
आगरा पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही फॉलोअर आयी कोरोना पॉजिटिव, शनिवार को कोरोना जांच में आये फॉलोअर सिपाही तेज बहादुर के साथ खाना बनाने का काम करती थी महिला पॉजेटिव फॉलोअर. अब तक 94 सिपाहियों को क्वारेंटीन किया गया है और सभी की अभी सैम्पलिंग होनी है. आगरा में सुबह एक वरिष्ठ पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
लद्दाख में कोविड-19 के नमूनों की किफायती एवं समय रहते जांच के लिए पहली कोविड-19 जांच प्रयोगशाला खोल दी गई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले नमूने जांच के लिए विमान से दिल्ली भेजे जाते थे जिसमें समय और लागत अधिक लगती थी.
दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद गौतम बुद्ध नगर जनपद में संक्रमितों की संख्या 129 हो गई है. नोएडा के सेक्टर 30 SGPGI, सेक्टर 24 ESI और सेक्टर 30 ज़िला अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
देश में कोरोनावायरस के मामले 28 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 28380 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौत हुई है.
दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में खाना बांटने वाले 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. दोनों पहलवान ढाबा के आसपास जरूरतमंदों को खाना बांटते थे. कुल 3 लोगों के टेस्ट हुए थे जिसमें से 2 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिसके बाद प्रशासन एहतियातन उनके सम्पर्क की जांच में जुट गया है कि किन किन इलाकों में उन्होंने खाना बांटा था. दोनों लड़के आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स हैं.
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक स्पेन में पिछले 24 घंटे में संक्रमित 331 लोगों की मौत हो गई जबकि रविवार को 288 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 23,500 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
Guangzhou Wondfo Biotech और Zhuhai Livzon Diagnostic, चीन के इन दोनों कंपनियों के रैपिड टेस्टिंग पर रोक. राज्यों को कहा गया कि इन दोनों कंपनियों के टेस्टिंग किट वापस करें. ICMR ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राज्यों की शिकायत सही है, इन कंपनियों के किट से टेस्ट के रिजल्ट में वेरिएशन बहुत ज्यादा है.
13 new #COVID19 cases reported in Bihar today, taking the total number of cases to 290: Sanjay Kumar, Bihar Principal Secretary (Health). (File pic) pic.twitter.com/bruC3cDuVj
- ANI (@ANI) April 27, 2020