छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2840 नए मामले आने से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,65,208 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 976 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमित 67 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,65,208 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं 9,05,361 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 46,932 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 12,915 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,55,639 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोनावायरस संक्रमित 3090 लोगों की मौत हुई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Kerala Corona News Updates : केरल में कोरोना महामारी के नए मामलों के चिंताजनक स्तर पर होने के कारण लॉकडाउन एक सप्ताह यानी 9 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लॉकडाउन को 9 दिन और बढ़ाने का ऐलान किया.
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (CoronaVirus) से प्रभावित बच्चों के लिए पीएम केयर्स (PM Cares For Children) से कई कल्याणकारी योजना का ऐलान किया है. मोदी सरकार के 7वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर ये घोषणा की गई है.
सरकार की ओर से ऐलान किया गया कि जिन लोगों ने महामारी के दौरान घर के किसी कमाऊ सदस्य को खोया है, उनके आश्रितों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत (ESIC) फैमिली पेंशन (Family Pension) दी जाएगी.
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावित बच्चों (Covid Orphaned Child) के लिए पीएम केयर्स से कई कल्याणकारी योजना का ऐलान किया है. मोदी सरकार के 7वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर ये घोषणा की गई है.
यूपी सरकार (UP Board High School Exam) ने निर्णय किया है कि हालात ठीक हुए तो इंटर के बोर्ड इम्तेहान जुलाई के दूसरे हफ्ते में होंगे. इस तरह कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के बच्चे बिना इम्तेहान के अगले दर्जे में प्रमोट कर दिए जाएंगे.