विज्ञापन
This Article is From May 10, 2021

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,897 नए मामले सामने आए

कोरोना के 2,356 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 15,648 हो गई, संक्रमितों की कुल संख्या 13.80 लाख हो गई

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,897 नए मामले सामने आए
प्रतीकात्मक फोटो.
चेन्नई:

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,897 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13.80 लाख हो गई जबकि 24 घंटे में 2,356 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,648 हो गई है. राज्य सरकार ने कहा है कि तूतीकोरिन जिले में स्थित स्टरलाइट कॉपर संयंत्र में ऑक्सीजन उत्पादन 11 मई से शुरू होगा.

रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, आज दिनभर में 23,515 लोगों को छुट्टी दिये जाने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 12,20,064 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,44,547 है. राजधानी चेन्नई में संक्रमण के 7,130 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,90,589 हो गई है.

राज्य के उद्योग मंत्री टी तेन्नासारू ने कहा कि तूतीकोरिन में स्थित वेदांता के स्वामित्व वाले स्टरलाइट कॉपर संयंत्र में 11 मई से 35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा. बाद में इसमें दोगुनी वृद्धि की जाएगी.

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ''हमने उन्हें उत्पादन बढ़ाकर 70 मीट्रिक टन करने के लिये कहा है. उन्होंने (कंपनी) हमसे कहा है कि वे 12 को जानकारी दे पाएंगे. ''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: