विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2017

ट्रेनों में पारंपरिक डिब्बों के स्थान पर आधुनिक एलएचबी डिब्बे लगाये जाएंगे

ट्रेनों में पारंपरिक डिब्बों के स्थान पर आधुनिक एलएचबी डिब्बे लगाये जाएंगे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: पिछले साल नवंबर से हुए एक बाद एक कर तीन बड़े ट्रेन हादसों में डिब्बों के पलट जाने के बाद रेलवे चेन्नई के समीप समेकित कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में पुराने डिजाइन वाले डिब्बों को हटाकर आधुनिक एलएचबी डिब्बों को अपनाने की ओर आगे बढ़ा है. लिंके हॉफमैन बुस (एलएचबी) डिब्बों में ऐसी आधुनिक प्रौद्योगिकी है जो ट्रेन के पटरी से उतरने के दौरान डिब्बों के पलटने से रोकती है.

योजना के मुताबिक यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदेह सफर उपलब्ध कराने के लिए पारंपरिक आईसीएफ डिब्बों का निर्माण 2018-19 से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और वर्ष 2017-18 से एलएचबी डिब्बों का निर्माण तेजी से किया जाएगा. आंध्रप्रदेश में कुनेरू स्टेश के पास शनिवार रात हीराकुंड के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें से चार पलट गए.

उससे पहले भी पिछले साल नवंबर और दिसंबर में कानपुर के समीप ट्रेन के पटरी से उतर जाने के दो बड़े हादसों में कई डिब्बे पलट गए थे जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए थे. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलएचबी डिब्बों का निर्माण लक्ष्य वर्ष 2016-17 के 1697 से बढ़ाकर 2017-18 में 2384 कर दिया गया है और वर्ष 2018-19 में 3025 एलएचबी डिब्बे बनाये जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रेल, रेलवे, ट्रेन हादसे, ट्रेनों के परंपरागत डिब्‍बे, आधुनिक एलएचबी डिब्बे, लिंके हॉफमैन बुस डिब्बे, Conventional Coaches, Major Train Derailments, Railways, Old-designed Compartments, LHB Coaches, The Linke Hofmann Busch Coaches
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com