
अभिनेत्री व मॉडल गहना वशिष्ठ ने सोमवार को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में फिल्म डायरेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ लिखित शिकायत देकर FIR दर्ज करवाने की मांग की है. गहना ने कहा कि अनुराग कश्यप ने जो बयान दिया है ,यह बहुत बेकार है ब्राह्मणों को क्या टॉयलेट समझ रखा है? फिल्मों के लिए कुछ भी आप बयान दोगे? नशे में थे? आप इस तरह से जो बयान दे रहे हैं? अभिनेत्री ने कहा कि इस तरह से बयान किसी और धर्म के लिए दिया होता तो अब तक फतवे जारी हो गए होते हैं.
गौरतलब है कि मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ उनके आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हंगामा देखने को मिल रहा है. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ "आपत्तिजनक और अपमानजनक" टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने दर्ज कराया है. गौड़ ने अपनी शिकायत में कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल घिनौनी और अशोभनीय है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने, सार्वजनिक शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली है.
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भी की थी तीखी टिप्पणी
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इस मामले पर कहा है कि यह नीच व्यक्ति अनुराग कश्यप सोचता है कि वह पूरे ब्राह्मण समुदाय पर गंदी बातें कहकर बच जाएगा? अगर उसने तुरंत सार्वजनिक माफी नहीं मांगी, तो मैं कसम खाता हूं कि उसे कहीं शांति नहीं मिलेगी. इस गंदे मुंह वाले के नफरत भरे बोल अब और बर्दाश्त नहीं. हम चुप नहीं रहेंगे!" बता दें कि बीते दिनों अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित कमेंट किया था.
बताते चलें कि अनुराग कश्यप ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि जो कहा गया है, वो वापस नहीं लिया जा सकता और मैं उसे वापस नहीं लूंगा. आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा. इसलिए अगर आपको माफी चाहिए, तो ये रही मेरी माफी. ब्राह्मणों से बस इतना कहूंगा कि महिलाओं को बख्शिए, इतना तो शास्त्रों में भी सिखाया गया है, सिर्फ मनुस्मृति में नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं