प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
अरुणाचल प्रदेश मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी। कोर्ट ने कहा है कि ये मामला राज्यपाल और स्पीकर की शक्तियों को लेकर है। इसलिए इस मामले को 2 जजों की खंडपीठ नहीं सुन सकती। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाए गए नेबाम रेबिया ने याचिका दायर की थी।
दरअसल, 16 दिसंबर को ईटानगर के एक सामुदायिक हॉल में डिप्टी स्पीकर की अध्यक्षता में आयोजित विधानसभा के एक सत्र में कांग्रेस के 14 बागी विधायकों और भाजपा के विधायकों ने रेबिया को स्पीकर पद हटा दिया था। कांग्रेस के इन विधायकों को रेबिया ने अयोग्य करार दिया था।
दरअसल, 16 दिसंबर को ईटानगर के एक सामुदायिक हॉल में डिप्टी स्पीकर की अध्यक्षता में आयोजित विधानसभा के एक सत्र में कांग्रेस के 14 बागी विधायकों और भाजपा के विधायकों ने रेबिया को स्पीकर पद हटा दिया था। कांग्रेस के इन विधायकों को रेबिया ने अयोग्य करार दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं