विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

स्वतंत्रता दिवस के दिन कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में घायल कांस्टेबल ने एम्स में दम तोड़ा

स्वतंत्रता दिवस के दिन कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में घायल कांस्टेबल ने एम्स में दम तोड़ा
कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)
श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस के दिन कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए एक पुलिसकर्मी ने मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में हुए आतंकवादी हमले में कांस्टेबल रोउस अहमद जख्मी हो गए थे. आज सुबह यहां के अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

श्रीनगर के नौहट्टा में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया था और दो आतंकवादी मारे गए थे, जबकि नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, आतंकी हमला, स्वतंत्रता दिवस, Jammu Kashmir, Terrorist Attack, Independence Day