विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

कांग्रेस का यूट्यूब चैनल डाउन हुआ, कारण का पता लगाने में जुटी पार्टी

कांग्रेस ने कहा, "हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसका क्या कारण है - एक तकनीकी गड़बड़ी है या हैकिंग से हुआ."

कांग्रेस का यूट्यूब चैनल डाउन हुआ, कारण का पता लगाने में जुटी पार्टी
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को कहा कि उसका यूट्यूब चैनल (YouTube channel) ‘डाउन' हो गया है और वह इसकी जांच कर रही है कि यह तकनीकी कारण से हुआ या फिर हैकिंग की वजह से हुआ है.

पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस का यूट्यूब चैनल किसी वजह से डाउन है. हम गूगल और यूट्यूब की टीम से त्वरित कार्यवाही के बारे में बात कर रहे हैं.''

कांग्रेस ने कहा, ‘‘यह किसी तकनीकी कारण या हैकिंग की वजह से हुआ है, इसकी तहकीकात की जा रही है. हम जल्द वापस यूट्यूब पर आएंगे.''

कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो' यात्रा का लोगो और टैगलाइन जारी किया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: