कांग्रेस अपने स्थापना दिवस पर सभी राज्यों की राजधानियों में निकालेगी मार्च

कांग्रेस ने ‘भारत बचाओ- संविधान बचाओ’ नारे के साथ मार्च निकालने का फैसला किया, मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का होगा विरोध

कांग्रेस अपने स्थापना दिवस पर सभी राज्यों की राजधानियों में निकालेगी मार्च

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • 28 दिसंबर को सभी राज्यों की राजधानियों में मार्च
  • मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध
  • भारत बचाओ- संविधान बचाओ का नारा
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने अपने स्थापना दिवस को मनाने के लिए 28 दिसंबर को सभी राज्यों की राजधानियों से मार्च निकालने का फैसला किया है. पार्टी ने ‘भारत बचाओ- संविधान बचाओ' नारे के साथ मार्च निकालने का फैसला किया है. पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली में हुई भारत बचाओ रैली की सफलता और इसकी गति को जारी रखते हुए पार्टी ने ‘भारत बचाओ- संविधान बचाओ' नारे के साथ मार्च निकालने का फैसला किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि ये मार्च 28 दिसंबर को निकाले जाएंगे. मार्च के दौरान पार्टी का लक्ष्य नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूत विरोध दर्ज कराना भी है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)