विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2020

CAA विरोधी रैली में बोले राहुल गांधी- नाथूराम गोडसे और नरेन्द्र मोदी की विचारधारा समान, पर PM में नहीं है 'गोडसे को मानने' की बात कबूलने की हिम्मत

राहुल गांधी ने कहा कि नाथूराम गोडसे और नरेन्द्र मोदी की विचारधारा एक ही है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों में कोई फर्क नहीं है, केवल पीएम मोदी में गोडसे को मानने की बात कबूल करने की हिम्मत नहीं है.

CAA विरोधी रैली में बोले राहुल गांधी- नाथूराम गोडसे और नरेन्द्र मोदी की विचारधारा समान, पर PM में नहीं है 'गोडसे को मानने' की बात कबूलने की हिम्मत
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी.
केरल:

केरल को वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. रैली में राहुल गांधी ने कहा कि नाथूराम गोडसे और नरेन्द्र मोदी की विचारधारा एक ही है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों में कोई फर्क नहीं है, केवल पीएम मोदी में गोडसे को मानने की बात कबूल करने की हिम्मत नहीं है. नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को इसलिए गोली मारी थी कि वह खुद में भरोसा नहीं करता था. वह किसी से प्यार नहीं करता था. वह किसी की परवाह नहीं करता था. वह किसी में भरोसा नहीं करता था. और यह हमारे प्रधानमंत्री के साथ है कि वह केवल खुद से प्यार करते हैं और खुद पर भरोसा करते हैं.

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीयों से भारतीय होने का सबूत मांग रहे हैं.भारतीय को यह साबित करना होगा कि वह भारतीय हैं. अगर मैं भारतीय हूं तो यह फैसला करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं? उन्हें किसने यह लाइसेंस दिया है कि वह यह चेक करें कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? मुझे पता है कि मैं भारतीय हूं और मुझे इसके किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है. 

बजट से पहले कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना- देश आर्थिक बर्बादी के कगार पर, अब जाग जाएं प्रधानमंत्री

साथ ही उन्होंने कहा कि नोटिस कीजिए, आप जब भी नरेंद्र मोदी सरकार से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में बात करेंगे तो वह अचानक ध्यान भटका देंगे. एनआरसी और सीएए से नौकरियां नहीं मिलने वाली. कश्मीर और असम में जैसी हालात बने हुए हैं, उससे युवाओं को नौकरियां नहीं मिलेंगी. 

इकॉनमी को लेकर राहुल गांधी का PM और वित्त मंत्री पर तंज: अर्थव्यवस्था को लेकर दोनों अनभिज्ञ, उन्हें पता ही नहीं आगे क्या करना है

वीडियो: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- CAA, NRC की बात लेकिन रोजगार की नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com