कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को अपने गुनाहों का एहसास है और इसीलिए वह उपवास कर रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
नरेंद्र मोदी के अनशन पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि मोदी को अपने गुनाहों का एहसास है और इसीलिए वह उपवास कर रहे हैं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश पर अल्वी ने कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं और दिन में सपने देखने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ओर मोदी का फाइव स्टार अनशन चल रहा है, वहीं गुजरात कांग्रेस के नेता गांधी आश्रम के बाहर सादगी से उपवास कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राशिद अल्वी, कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, उपवास