भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर शनिवार को अचानक भोपाल के कमला नगर थाने में पहुंचीं और उन्होंने कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. गोवर्धन दांगी ने प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जलाने की धमकी दी थी. पुलिस ने प्रज्ञा ठाकुर की शिकायत दर्ज नहीं की और उसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गईं.
भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे पर बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस एमएलए गोवर्धन दांगी ने घोषणा की थी कि वे प्रज्ञा सिंह को जिंदा जला देंगे. इसके बाद प्रज्ञा सिंह ने आठ दिसंबर को ब्यावरा पहुंचने की घोषणा करते हुए कहा था कि आ रही हूं जला लेना.
आज कमला नगर थाने में पुलिस ने प्रज्ञा ठाकुर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की. इसके विरोध में बीजेपी सांसद अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गई हैं.
पुतला ही नहीं प्रज्ञा ठाकुर कभी यहां आईं तो साथ-साथ जिंदा जला भी दूंगा : कांग्रेस विधायक
VIDEO : प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में माफी मांगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं