विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2015

दिल्ली में किसान रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक कल

दिल्ली में किसान रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक कल
दिल्ली कांग्रेस पार्टी मुख्यालय की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी एवं पार्टी विधायकों की संयुक्त बैठक गुरुवार को दिल्ली प्रदेश पार्टी मुख्यालय में होनी है।

कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर अर्चना शर्मा के अनुसार, बैठक में बीजेपी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की ओर से 19 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान रैली की तैयारियों के संबंध में चर्चा होगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान, सरकार की ओर से सहायता राशि देने में हुई देरी और दिखाई गई असंवेदनशीलता व केन्द्र की बीजेपी सरकार द्वारा लाए जा रहे किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश सहित पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत और प्रदेश सह-प्रभारी मिर्जा इरशाद बेग भी मौजूद होंगे। इसके अलावा कांग्रेस के अनुसार, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी बेशक अभी पार्टी के साथ नहीं है लेकिन वे दिल्ली में होने वाली पार्टी की तरफ से इस किसान रैली में शिरकत करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, किसान रैली, सचिन पायलट, भारतीय जनता पार्टी, Congress, Farmer Rally, Sachin Pilot, Bhartiya Janata Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com