प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ‘ट्यूबलाइट' वाले तंज पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह (मोदी) प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव नहीं करते हैं. संसद के बाहर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘आमतौर पर प्रधानमंत्री का एक विशेष दर्जा होता है, एक प्रधानमंत्री खास तरीके से बर्ताव करता है, उनका एक विशेष कद होता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री में ये चीजें नहीं हैं. वह प्रधानमंत्री जैसा बर्ताव नहीं करते हैं.' लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब के दौरान मोदी के ‘ट्यूबलाइट' तंज को लेकर राहुल से सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा, ‘हमें दबाया जा रहा है और संसद में हमें बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.'
इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को PM मोदी के वक्तव्य के बाद आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने देश के सामने खड़ी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी के बारे में कोई बात नहीं की और सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश की. उन्होंने कहा था "आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है, अर्थव्यवस्था का है. हर युवा चाहता है कि पढ़ाई के बाद यह देश उसे रोजगार दे पाए.''
किस आधार पर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ पीएसए लगाया गया है : प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा था, "हमने प्रधनमंत्री से कई बार कहा कि आप देश के युवाओं को रोजगार के बारे में बताइए. प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाए. वह रोजगार के बारे में एक शब्द नहीं बोल सकते. वित्त मंत्री ने भी अपने भाषण में रोजगार के बारे में कुछ नहीं बोला." कांग्रेस नेता ने दावा किया था, "वह भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. कभी जवाहरलाल नेहरू की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान की बात करेंगे और कभी बांग्लादेश की बात करेंगे. बस रोजगार की बात नहीं करते.''
VIDEO: CAA के बाद PM मोदी की असम में पहली रैली, बोले- पूरे नॉर्थ ईस्ट के लिए नया सबेरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं