ASSEMBLY ELECTIONS 2023: चुनाव प्रचार के लिए 2 दिवसीय दौरे पर मिजोरम पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को स्कूटर की सवारी की. इस दौरान वो स्कूटर के पीछे बैठे देखे गए. मिजोरम में राहुल गांधी आगामी 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने नेताओं के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्हें पार्टी नेताओं और स्थानीय मीडिया से मिलने के लिए स्कूटर पर आइजोल क्लब पहुंचे. राहुल गांधी स्कूटर से ही मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहावला के आवास पर भी पहुंचे.
समाचार एजेंसी एएनआई ने आइजोल में स्कूटर के पीछे की सीट पर बैठे राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो को साझा किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है गया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दोपहिया वाहन पर पीछे बैठकर मिजोरम के पूर्व सीएम ललथनहावला के आवास पर पहुंचे.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi rides pillion in Aizawl during his visit to Mizoram pic.twitter.com/ajNmvkPSCl
— ANI (@ANI) October 17, 2023
मिजोरम कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी स्कूटर पर सवार राहुल गांधी की तस्वीरों को साझा किया गया है.
Mizoram
— Mizoram Congress (@INCMizoram) October 17, 2023
Mohabbat is speeding up...#RGvisitsMizoram #RajivToRahul #CongressForMizoram pic.twitter.com/h5uXwOhb9B
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' देश के 60 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी अधिक है. गांधी ने आरोप लगाया कि मिजोरम की दोनों प्रमुख पार्टियां मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ईसाई बहुल राज्य में पैर जमाने के लिए कर रही है.
राहुल गांधी ने जनता से किया चुनावी वादा
राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस मिजोरम में सत्ता में आती है तो बुजुर्गों को दो हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, 750 रुपये में गैस सिलेंडर और उद्यमियों को समर्थन देगी. मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए चुनावी राज्य मिजोरम की यात्रा के दौरान राजधानी आइजोल में राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी गठबंधन अपने मूल्यों, संवैधानिक ढांचे और धर्म या संस्कृति से परे लोगों की खुद को अभिव्यक्त करने और सद्भाव से रहने की स्वतंत्रता को संरक्षित कर ‘‘भारत की अवधारणा'' की रक्षा करेगा.
सभी राज्यों में चुनाव जीतने का दावा
उन्होंने दावा कि कांग्रेस मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जीतेगी. राहुल ने कहा, ‘‘हम मध्य प्रदेश में भाजपा को समेट देंगे. हमने छत्तीसगढ़ में उनको हराया और दोबारा हराएंगे. पिछले चुनावों में राजस्थान में भाजपा को हराया था और यहां भी जीत दोहराएंगे. हम पूर्वोत्तर में भी ऐसा ही करेंगे. किसी को भी कांग्रेस को कम नहीं आंकना चाहिए.''
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं