विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

'जितना वो तोड़ेंगे, हम उतना ही जोड़ेंगे', वाल्मीकि जयंती पर दलित समाज से बोले राहुल गांधी

दिल्ली में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समुदाय से आते हैं और अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों में उनके महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है. इससे पहले सुबह में उन्होंने ट्विटर पर वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं भी दी थीं.

'जितना वो तोड़ेंगे, हम उतना ही जोड़ेंगे', वाल्मीकि जयंती पर दलित समाज से बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि वाल्मीकि जी ने देश को जीने की राह दिखाई थी.
नई दिल्ली:

आज देश आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती (Maharshi Valmiki Jayanti) मना रहा है. इस मौके पर नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आयोजित एक  समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि वाल्मीकि जी ने देश को जीने की राह दिखाई थी. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का संदेश समाज में प्यार और भाईचारा स्थापित करने का था. लेकिन आज समाज के गरीब और दबे-कुचले तबके पर हमला हो रहा है.

उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "आज जब हम भारत को देखते हैं, तो हम देखते हैं कि महर्षि वाल्मीकि की विचारधारा और गरीब दलित भाइयों और बहनों पर हमले हो रहे हैं. इसे हर कोई देख सकता है. पूरा देश जानता है कि दलितों और कमजोर लोगों पर हमले हो रहे हैं." राहुल ने कहा कि आज 10-15 लोग ही पूरे देश को चला रहे हैं.

'पुलिस कस्‍टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्‍याय' : आगरा की घटना पर प्रियंका गांधी वाड्रा का यूपी सरकार पर निशाना

राहुल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के संदेशों पर भी हमला हो रहा है. हमारा संविधान वाल्मीकि जी की विचारधारा का संविधान है, लेकिन संविधान पर भी हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं दलित भाइयों और बहनों को एक संदेश देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी इन हमलों को रोकेगी. जितना वो देश को तोड़ेंगे उतना ही हम देश को जोड़ेंगे. जितना वे नफरत फैलाएंगे, हम उतना ही प्यार और भाईचारे की बात करेंगे."

महर्षि वाल्मीकि को PM मोदी ने जयंती पर किया याद, बताया- 'सामाजिक सशक्तीकरण का प्रेरणास्रोत' 

कांग्रेस नेता ने वाल्मीकि जयंती पर 'शोभा यात्रा' को झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि दिल्ली में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समुदाय से आते हैं और अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों में उनके महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है. इससे पहले सुबह में उन्होंने ट्विटर पर वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं भी दी थीं.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम शो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com