कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा को बड़ी राहत, फिलहाल अंतरिम जमानत बरकरार

सुप्रीम कोर्ट ने असम और यूपी सरकार को FIR क्लब करने के मामले में जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया.

कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा को बड़ी राहत, फिलहाल अंतरिम जमानत बरकरार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद उन्हें बड़ी राहत मिल गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत याचिका को मंजूरी दे दी थी. फिलहाल उनकी ये अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले आदेशों तक अंतरिम राहत बनी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने असम और यूपी सरकार को FIR क्लब करने के मामले में जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया.

प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के चलते FIR झेल रहे पवन खेड़ा की अंतरिम ज़मानत की अवधि को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार तक के लिए बढ़ाया. आज दरअसल यूपी और असम ने दोनों राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक जोड़े जाने की मांग पर जवाब दाखिल करने के लिए और वक़्त दिए जाने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार के दिन सुनवाई करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें : "बिना शादी भी बच्चे पैदा करने की छूट", चीन जनसंख्‍या बढ़ाने के लिए कर रहा कैसे-कैसे उपाय

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE :"Air India में ऊंची उड़ान भरने की अपार संभावनाएं...", एयर इंडिया CEO कैंपबेल विल्सन