विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2022

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेता नितिन राउत हैदराबाद में घायल, पुलिस पर लगाया धक्‍का देने का आरोप

महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री राउत ने तेलंगाना पुलिस पर उन्‍हें धक्‍का देने का आरोप लगाया है.  गिरने के कारण उनकी आंख, हाथ और पैर में चोट आई है.

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेता नितिन राउत हैदराबाद में घायल, पुलिस पर लगाया धक्‍का देने का आरोप
हैदराबाद में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता नितिन राउत घायल हो गए

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान महाराष्‍ट्र के पार्टी नेता नितिन राउत हैदराबाद में धक्‍का लगने के कारण घायल हो गए. उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री राउत ने तेलंगाना पुलिस पर उन्‍हें धक्‍का देने का आरोप लगाया है.  गिरने के कारण उनकी आंख, हाथ और पैर में चोट आई है. नितिन राउत की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "जब मैंने हैदराबाद में भारत जोड़ यात्रा में भाग लिया तो चारमीनार के पास भारी भीड़ थी. राहुल गांधी का काफिला उस जगह पर पहुंचा, इसके बाद पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के नाम पर अचानक से मारपीट शुरू कर दी. तेलंगाना पुलिस के एसीपी ने मुझे सीने पर जोर से मारा. धक्‍का लगने से मैं सड़क पर गिर गया. बहुत खून बह रहा था लेकिन पुलिस ने मुझे नहीं उठाया."

राउत के अनुसार, " कार्यकर्ताओं ने मुझे उठाया और बाइक से अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने से पहले ही मुझे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित कई अन्य नेताओं के फोन आए. " उन्‍होंने दावा किया कि भारत जोड़ी यात्रा में भारी भीड़ है. साथ ही कहा, "भीड़ को नियंत्रित करते हुए पुलिस को इस तरह से जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए, उसे संयम से काम लेना चाहिए. इस तरह धक्‍का देना उचित नहीं है. मुझे ठीक होने में मुझे करीब 8 दिन का समय लगेगा, इसलिए मैं भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र प्रवेश के समय इसमें भाग नहीं लूंगा, दूसरे चरण में 15 नवंबर से जुड़ूंगा."

निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को ही गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा. पीएम मोदी रविवार को गुजरात का दौर कर वहां चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राउत ने कहा, " गुजरात में बीजेपी के पैरों तले रेत खिसक गई है.. तो प्रधानमंत्री को चुनाव प्रचार के लिए उतरना पड़ रहा है... गुजरात में कांग्रेस के हालात अच्छे हैं.. महाराष्ट्र से कई उद्योग गुजरात ले जा रहे हैं, जाहिर है बीजेपी और मोदी के मन में डर है."

* गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, विधानसभा चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को
* ED का समन क्यों भेजते हो, सीधे गिरफ्तार करके दिखाओ : झारखंड के CM हेमंत सोरेन

अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ मिलाया कदम से कदम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com