मेडिकल स्कूलों में एडमिशन को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Pralhad Joshi ) के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने निशाना साधा है. उन्होंने जोशी के बयान को बेहद असंवेदनशील करार दिया है. दरअसल, जोशी (Prahlad Joshi) ने कहा था कि विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने जाने वाले 90 फीसदी भारतीय छात्र क्वालीफायर तक पास नहीं कर पाते हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रह्लाद जोशी पर निशाना साधते हुए NDTV खबर का लिंक भी शेयर किया है.
जयराम रमेश ने ट्वीट किया- 'मोदी सरकार की विफलताओं और पीआर गतिविधियों पर पर्दा डालने के लिए मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चौंकाने वाला असंवेदनशील बयान दिया है. नमो का एकमात्र मंत्र है NATO- नो एक्शन, तमाशा ओनली!'
Shockingly insensitive and atrocious statement by Minister Pralhad Joshi to cover up the Modi Govt's failures and its preoccupation with PR exercises. NaMo's only mantra is NATO—No Action Tamasha Only!https://t.co/wvMyrhUoOe
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 2, 2022
बता दें कि जोशी का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब यूक्रेन (Ukraine) में हजारों भारतीय छात्र फंसे हैं और उन्हें वापस लाने की कोशिश में सरकार जुटी है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव (Kharkiv) में भारी हमला कर रही है. जोशी ने कहा कि यह सही समय नहीं है, जब उन कारणों पर बात की जाए कि देश के लोग क्यों देश जाकर पढ़ाई करने जाते हैं. जो लोग विदेश में पढ़ाई कर मेडिकल डिग्री हासिल करते हैं, उन्हें फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एक्जामिनेशन को पास करना पड़ता है, तभी वो भारत में इलाज करने के योग्य घोषित किए जाते हैं.
ये भी पढ़े-
रूस सबसे पहले बमबारी रोके, फिर बातचीत की मेज पर बैठे : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की दो टूक
यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर देशभर में दुख की लहर, विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना
ये भी देखें-मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं शिल्पा शेट्टी, दिखा अलग अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं