विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरे में कांग्रेस नेता गुरुदास कामत

स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरे में कांग्रेस नेता गुरुदास कामत
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता गुरुदास कामत की खूब आलोचना हो रही है।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी कामत स्मृति ईरानी पर प्रहार करते हुए शब्दों की मर्यादा भी भूल गए और उन्हें 'पोछा लगाने वाली' बता डाला।

कामत ने एक जनसभा के दौरान कहा, 'उसके (स्मृति ईरानी) परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी। इसलिए उसने वर्सोवा में एक होटल में भी काम किया। तब स्मृति सिर्फ 10वीं पास थीं और होटल में पोछा लगया करती थीं।'

ईरानी के परिवार को करीब से जानने का दावा करने वाले कामत ने कहा, 'बीजेपी सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शिक्षामंत्री बना दिया। जो कि अशिक्षित हैं और 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं।'

कामत की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने तो कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की ही, इसके साथ दूसरे लोगों ने भी कामत की इस टिप्पणी की निंदा की है। तेलंगाना राष्ट्रसमिति (टीआरएस) की नेता के कविता ने कहा, 'आप किसी के काम या शैक्षणिक योग्यता आदि पर टिप्पणी कर सकते हैं, लेकिन किसी को यह कहना कि वह काम वाली बाई है बिल्कुल गलत है। आप किसी महिला का इस तरह अनादर नहीं कर सकते।'

वहीं बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस नेता गुरुदास कामत की एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में की गई टिप्पणी सुन बेहद आहत हूं... राजनीति किसी स्तर पर गिर चुकी है?'

वहीं कुछ दूसरे लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की है-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, गुरुदास कामत, स्मृति ईरानी, राजस्थान, Gurudas Kamat, Kamat On Smriti Irani, Smriti Irani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com