विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2020

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा

मामला बेंगलुरू में 662 करोड़ रुपये की लागत से एक अपार्टमेंट के निर्माण से जुड़ा हुआ है.

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के परिवार के कुछ सदस्यों पर एक आवास परियोजना के सिलसिले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर रविवार को भाजपा पर प्रहार किया और मामले की समयबद्ध न्यायिक जांच की मांग की. विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने पिछले महीने कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगाए थे और येदियुरप्पा ने इन्हें ‘‘आधारहीन'' करार दिया और कांग्रेस नेता को आरोपों को साबित करने की चुनौती दी.

मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने रविवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में ‘‘लिप्त है और दागी नेता शासन कर रहे हैं.'' सिंघवी ने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.''

यह भी पढ़ें- कर्नाटक की अदालत ने कंगना रनौत के खिलाफ केस दर्ज करने का दिया निर्देश, जानें क्या है मामला

उन्होंने येदियुरप्पा के बेटे, दामाद और पोते के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की ‘‘चुप्पी'' पर सवाल उठाए.

मामला बेंगलुरू में 662 करोड़ रुपये की लागत से एक अपार्टमेंट के निर्माण से जुड़ा हुआ है. सिंघवी ने दावा किया कि मीडिया की खबरों में ‘‘बेटे, दामाद और पोते जैसे निकट रिश्तेदारों की परियोजना में भ्रष्टाचार और रिश्वत की संलिप्तता का खुलासा'' हुआ है.

सिंघवी ने कहा, ‘‘इससे पूरे देश की चेतना को झटका लगा है लेकिन लगता है कि भाजपा चेतनाहीन है.'' सिंघवी ने दावा किया कि कोलकाता में एक फर्जी कंपनी के माध्यम से रिश्वत मांगी गयी और भुगतान किया गया . उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून और धनशोधन निरोधक कानून लगाया जाना चाहिए और आरोपों की जांच की जानी चाहिए.

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के 14 ठिकानों पर छापेमारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com