विज्ञापन

कांग्रेस ने जानबूझकर बाबासाहेब अंबेडकर को हराया, नहीं किया जा सकता नजरअंदाज : राम कदम

भाजपा भी विरोधी दलों को इतिहास याद दिला रही है. पार्टी दिग्गज राम कदम ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने जानबूझकर बाबासाहेब अंबेडकर को हराया, नहीं किया जा सकता नजरअंदाज : राम कदम
(फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्ष लामबंद है. सड़क से संसद तक आवाज उठा रहा है. वहीं भाजपा भी विरोधी दलों को इतिहास याद दिला रही है. पार्टी दिग्गज राम कदम ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

आईएएनएस से बातचीत में कदम ने कहा, "कांग्रेस ने जानबूझकर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को हराया था. क्या इसे नजरअंदाज किया जा सकता है? देश की आजादी के बाद अगर किसी को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए था, तो पहले विद्वान व्यक्ति डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर थे उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए था. आजादी मिलने के बाद पहला भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर जी को देना था, क्यों नहीं दिया? इन सारे तथ्यों को कांग्रेस पार्टी नकार नहीं सकती, तोड़ मरोड़ करके लोगों को गुमराह करना उनकी आदत बन गई है."

मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?"

महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचे भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "यह एक पवित्र भूमि है, जहां से अनुशासन का पाठ सीखा जाता है. त्यागपूर्ण और समर्पित जीवन राष्ट्र के प्रति किस तरह से न्योछावर करना चाहिए, राष्ट्र के लिए कैसे जीना चाहिए, राष्ट्र प्रथम कैसे है, यह सारी बातों की सीख इस पवित्र भूमि से मिलती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक तथा प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को हम आज नमन करने आए हैं."

वहीं शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर प्रेरणा का केंद्र है. हम लोगों ने डॉ. हेडगेवार को नमन किया. हम सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ यहां आए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com