देश में चल रहे लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2024) के बीच कांग्रेस ने चुनाव अधिकारियों पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि बिहार के समस्तीपुर में उसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के हेलीकॉप्टर की जांच की गई, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं को "स्वतंत्र रूप से" जाने की परमिशन दी जा रही है. बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में बैक-टू-बैक चुनावी रैलियों को संबोधित किया था.
मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच का दावा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच केरल में और अब, पार्टी अध्यक्ष खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच बिहार के समस्तीपुर में की गई, ये दावा कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने एक्स पर एक वीडियो मैसेज में किया. बता दें कि राजेश राठौड़ कांग्रेस की बिहार इकाई के मुख्य प्रवक्ता हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दावा किया था कि बिहार की मुख्य निर्वाचन अधिकारी खुद समस्तीपुर में खरेगे के हेलीकॉप्टर की जांच की निगरानी कर रही हैं.
"क्या NDA नेताओं की भी जाचं होती है?"
वीडियो में एक हेलीकॉप्टर दिखाया गया है जिसके चारों ओर तरफ पुलिस समेत अधिकारी मौजूद हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, "चुनाव आयोग (ईसी) को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टरों की ऐसी जांच रेगुलर है. क्या एनडीए के शीर्ष नेताओं की भी इसी तरह की जांच की गई थी." उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग को ऐसे सभी रिकॉर्ड सार्वजनिक करने चाहिए, वरना यह माना जाएगा कि वह सिर्फ विपक्षी नेताओं को रोकने के लिए उन्हें निशाना बना रहा है. और एनडीए नेताओं को खुलेआम जाने दे रहा है."
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग को उन सभी नेताओं के वीडियो सामने लाने चाहिए जिनकी अब तक जांच की गई है.
ये भी पढ़ें-"क्या वो PM कैंडिडेट हैं...?": पीएम मोदी से डिबेट के मुद्दे पर स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज
ये भी पढे़ं-जेल जाने के बावजूद भी क्यों नहीं दिया इस्तीफा? सीएम केजरीवाल ने बताई इसकी वजह
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं