विज्ञापन

विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक

कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने राज्य में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नोटिफिकेशन जारी किया. कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

वहीं, पार्टी ने तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड का पर्यवेक्षक बनाया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी लेटर में लिखा है, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नेताओं को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है, जो तत्काल प्रभाव से चुनाव के बाद की स्थिति पर नजर रखने के लिए महाराष्ट्र और झारखंड जाएंगे.''

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में वोट डाले गए थे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीट पर और 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई थी. वहीं, महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान हुए थे.  दोनों राज्य के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
झारखंड में एनडीए और ‘इंडी' गठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं. वहीं, 'इंडी' गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शामिल हैं.

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां मुकाबला महायुति और एमवीए गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. जबकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com