Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रक्षामंत्री एके एंटनी के नेतृत्व में बनाई गई उच्चस्तरीय समिति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की बुरी हार के पीछे भ्रष्टाचार को लेकर बनी छवि, महंगाई, टिकटों का गलत वितरण और विवादित प्रचार मुख्य वजह थे।
प्रदेश चुनावों में पार्टी की चुनावी हार की तह तक जाने के लिए बनी एके एंटनी समिति ने ऐसा माना जा रहा है कि अपनी पड़ताल पूरी कर ली है।
सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट को गुरुवार को अंतिम शक्ल दी जाएगी जिसके बाद इसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया जाएगा। समिति ने हालांकि राहुल गांधी की भूमिका का आलोचनात्मक आकलन नहीं किया है जिन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी को दोबारा खड़ा करने के लिए प्रचार किया था।
तीन सदस्यीय समिति में एंटनी के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और सुशील कुमार शिंदे भी हैं। समिति को गोवा और पंजाब में पार्टी की हार और उत्तराखंड में प्रदर्शन की वजहों को भी जानने का जिम्मा सौंपा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Antony Panel, Congress UP Loss, Congress UP Polls Debacle, UP Polls, एंटनी की रिपोर्ट, यूपी चुनाव में हार, यूपी चुनाव में हार पर कांग्रेस