विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, 400 अर्द्धसैन्य बल के जवान तैनात

फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने मंगलवार को यहां 400 अर्द्धसैन्य बल और बीएसएफ जवानों को हालात पर काबू पाने के लिए भेजा है.

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, 400 अर्द्धसैन्य बल के जवान तैनात
लोगों की भीड़ ने कोलकाता के कई इलाकों की सड़कों और रेल ट्रैक को जाम कर दिया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने मंगलवार को यहां 400 अर्द्धसैन्य बल और बीएसएफ जवानों को हालात पर काबू पाने के लिए भेजा है. शुक्रवार को पैगम्बर मुहम्मद के बारे में फेसबुक पर हुए एक पोस्ट के बाद 24 परगना जिले के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. फेसबुक पर पोस्ट को डालने वाले बदुरिया के 17 साल के छात्र को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि फेसबुक पोस्ट के बाद कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. लोगों की भीड़ ने कोलकाता के कई इलाकों की सड़क और रेल ट्रैक को जाम कर दिया. इसके अलावा कई दुकानों में तोड़फोड़ भी कई गई. पुलिस ने बताया कि कोलकाता से 70 किलोमीटर दूर बदुरिया से हिंसा की शुरुआत हुई जो धीरे-धीरे उत्तरी 24 परगना के कई इलाकों में फैल गई. कोलकाता पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जगह-जगह पुलिस और अर्द्धसैन्य बल के जवान गश्त लगा रहे हैं साथ ही संदिग्ध लोगों को देखते ही हिरासत मे लिया जा रहा है. 

सीएम ने राज्यपाल पर धमकाने का आरोप लगाया

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल मुझसे बीजेपी के किसी ब्लॉक स्तर के नेता की तरह बात कर रहे थे. उन्होंने राज्यपाल पर धमकाने और अपमानित करने का भी आरोप लगाया. हालांकि बाद में राजभवन ने मुख्यमंत्री के सभी आरोपों का खंडन किया. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, 400 अर्द्धसैन्य बल के जवान तैनात
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com