प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली में 22 अक्टूबर को कार-फ्री डे मनाया जाना है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने 12 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है जो इस आयोजन को सफ़ल बनाने की तैयारी करेगी।
कैम्पेन को 'आओ अब बस करें' नाम...
इस कैम्पेन को 'आओ अब बस करें' नाम दिया गया है। और, इसका स्लोगन जन परिवहन, स्वच्छ जीवन रखा गया है। 22 अक्टूबर को साइकिल रैली भी होगी। कार फ्री डे को प्रदूषण का स्तर भी मापा जाएगा। कुछ दिन पहले 22 सितंबर को गुड़गांव में कार फ्री डे मनाया गया था।
लाल क़िले से इंडिया गेट के बीच मनेगा...
दिल्ली के परिवहन मंत्रालय ने शहर में 22 अक्टूबर को 'नो कार डे' मनाने का फ़ैसला किया है। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दशहरे के दिन यानि 22 अक्टूबर को लाल क़िले से इंडिया गेट के बीच के रास्तों को 'नो कार' रखने का फ़ैसला किया है। गोपाल राय ने कहा कि 22 अक्टूबर से हर महीने दिल्ली में 'नो कार डे' मनाया जाएगा।
22 सितंबर को होता है कार फ्री डे...
22 सितंबर को होता है कार फ्री डे 22 को सितंबर दुनियाभर में 'वर्ल्ड कार फ्री डे' के तौर पर मनाया जाता है। पिछले एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जाता है। इस मुहिम की वजह से पिछले चार हफ्तों में उस इलाके में लोगों को काफी राहत मिली है।
कैम्पेन को 'आओ अब बस करें' नाम...
इस कैम्पेन को 'आओ अब बस करें' नाम दिया गया है। और, इसका स्लोगन जन परिवहन, स्वच्छ जीवन रखा गया है। 22 अक्टूबर को साइकिल रैली भी होगी। कार फ्री डे को प्रदूषण का स्तर भी मापा जाएगा। कुछ दिन पहले 22 सितंबर को गुड़गांव में कार फ्री डे मनाया गया था।
लाल क़िले से इंडिया गेट के बीच मनेगा...
दिल्ली के परिवहन मंत्रालय ने शहर में 22 अक्टूबर को 'नो कार डे' मनाने का फ़ैसला किया है। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दशहरे के दिन यानि 22 अक्टूबर को लाल क़िले से इंडिया गेट के बीच के रास्तों को 'नो कार' रखने का फ़ैसला किया है। गोपाल राय ने कहा कि 22 अक्टूबर से हर महीने दिल्ली में 'नो कार डे' मनाया जाएगा।
22 सितंबर को होता है कार फ्री डे...
22 सितंबर को होता है कार फ्री डे 22 को सितंबर दुनियाभर में 'वर्ल्ड कार फ्री डे' के तौर पर मनाया जाता है। पिछले एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जाता है। इस मुहिम की वजह से पिछले चार हफ्तों में उस इलाके में लोगों को काफी राहत मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं