विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

चुनावी कार्यक्रम के लीक होने की जांच एक या दो दिन में पूरी करेगी समिति : सीईसी

चुनाव आयोग ने 27 मार्च को वक्तव्य जारी कर कहा था कि समिति सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी.

चुनावी कार्यक्रम के लीक होने की जांच एक या दो दिन में पूरी करेगी समिति : सीईसी
मुख्य चुनाव आयुक्त(सीईसी) ओपी रावत (फाइल फोटो)
चेन्नई: आधिकारिक घोषणा से पहले कर्नाटक के चुनावी कार्यक्रम के लीक होने के मामले की जांच के लिए गठित समिति अपना काम एक या दो दिन में पूरा कर लेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त(सीईसी) ओपी रावत ने मंगलवार को यह कहा. चुनाव आयोग(ईसी) की ओर से कर्नाटक की चुनाव तारीखों की आधिकारिक घोषणा से पहले भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी थी. इस बारे में सवाल करने पर रावत ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं को बताया कि मामले में जांच जारी है.

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव मई में तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे

यहां निजी दौरे पर आए सीईसी ने कहा, ‘जांच चल रही है. समिति का गठन किया गया है. उनका काम एक या दो दिन में पूरा हो जाएगा.’ तारीखों की आधिकारिक घोषणा से पहले मालवीय ने ट्वीट किया था कि मतदान 12 मई को और मतगणना 18 मई को होगी. मतदान की तारीख तो उन्होंने सही बताई थी लेकिन मतगणना की तारीख गलत थी. मतगणना 15 मई को होगी. चुनाव आयोग ने 27 मार्च को वक्तव्य जारी कर कहा था कि समिति सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी.

VIDEO : 'AAP' मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त बोले HC का फैसला हमारे लिए झटका नहीं​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com